11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियारों के साथ जुलूस गैरकानूनी, तो यह सभी धर्मों पर लागू हो : रविशंकर

तलाक पीड़ितों के न्याय के लिए हर कोशिश करूंगा कांथी उपचुनाव परिणाम भाजपा के भविष्य के संकेत हुगली : केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राम नवमी में पारंपरिक हथियारों के साथ जुलूस निकालने के मामले में काननू सबके लिए एक समान होना चाहिए. हथियारों के साथ जुलूस अगर गैरकानूनी है, तो यह […]

तलाक पीड़ितों के न्याय के लिए हर कोशिश करूंगा
कांथी उपचुनाव परिणाम भाजपा के भविष्य के संकेत
हुगली : केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राम नवमी में पारंपरिक हथियारों के साथ जुलूस निकालने के मामले में काननू सबके लिए एक समान होना चाहिए. हथियारों के साथ जुलूस अगर गैरकानूनी है, तो यह सभी धर्मों पर लागू होना चाहिए. राम नवमी और हनुमान जयंती के जुलूस पर पाबंदी अन्याय है. जहां कानून व्यवस्था बिगड़ती हो वहां राज्य सरकार को व्यवस्था करनी चाहिए. संविधान मानकर जुलूस निकालने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. अन्य प्रदेशों में भी जुलूस निकलते हैं. लेकिन वहां कोई समस्या नहीं है. फिर बंगाल में ऐसा क्यों हो रहा है? श्री प्रसाद ने चुंचुड़ा सर्किट हाउस में संवाददाता सम्मेलन कर देश के कई मुद्दों पर अपनी बात रखीं. कांथी उपचुनाव के परिणाम भाजपा के लिए आगामी भविष्य का संकेत है. बंगाल की जनता धीरे-धीरे भाजपा पर विश्वास करना शुरू कर दिया है. लेफ्ट को लेफ्ट आऊट कर आम जनता भाजपा को वोट दी है.
बंगाल में तेजी से भाजपा का जनाधार बढ़ा है. आनेवाले दिनों में बंगाल की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा होगी. बंगाल की जनता ने कांग्रेस और माकपा को खारिज कर दिया है .इन दोनों दलों की स्थिति दयनीय हो गयी है .बंगाल में दोनों दलों को जनता ने जड़ से उखाड़ फेकने की ठान ली है. अब बारी तृणमूल की है. ममता बनर्जी की कूटनीति उन्हें राजनीति से अलग -थलग कर देगी. केंद्र में मोदी के नेतृत्ववाली पारदर्शी सरकार है, जिसमें एक भी घोटाले नहीं हुए. बंगाल में हुए घोटाले की गिनती भूल जाता हूं. शारदा, नारदा, रोजवैली मामले में सीबीआइ की जांच चल रही है. और कितने दिनों तक ममता की सरकार में दुर्नीति चलेगी. इन सभी का सत्यता के साथ जांच होगी.
दूसरी तरफ, श्री प्रसाद ने भाजपा के युवा नेता योगेश के प्रसंग में कहा कि यह उचित नहीं हुआ. लेकिन जिस राज्य की मुख्यमंत्री के सिर का दाम लगाया गया है, उसी राज्य से मोदी जी के सिर के भी बहुत बार दाम लगाये गये. तब इस पर कोई चर्चा भी नहीं हुई. इस बैठक में भाजपा के राज्य कमेटी के महा सचिव विश्वप्रिय राय चौधरी, जिले के अध्यक्ष भास्कर भट्टाचार्य सहित अन्य कई नेता उपस्थित थे.
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद: तलाक पीड़ितों के न्याय के लिए हर कोशिश करूंगा. तीन तलाक असंवैधानिक है. विश्व के 21-22 मुसलिम देश तीन तलाक को रेगुलेट किया है. भारत तो धर्म निरपेक्ष देश है. यहां इसे लेकर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. उत्तरप्रदेश के बाद बंगाल ही दूसरा प्रदेश है, जहां तलाक पीड़ितों की संख्या अधिक है.
ममता न्याय की बात करती हैं, पर तीन तलाक से पीड़ितों पर उनकी भावना क्या है, उसे साफ करनी चाहिए. धर्म की गंदी राजनीति से बाहर निकलकर महिलाओं के संवैधानिक हक के बारे में विचार करे. तीन तलाक आज देश में एक बड़ा विषय बना हुआ है. भाजपा की भावना इस मुद्दे पर स्पष्ट है. कानून मंत्री के हैसियत से सुप्रीम कोर्ट में ऐफिडेविट फाइल किया है. नारी का न्याय, नारी का समानाधिकार, नारी के गर्व के सवाल है. देश के कानून मंत्री होने के नाते यह कह रहा हूं कि तलाक पीड़ितों के न्याय के लिए हर कोशिश करूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें