श्री श्री वैष्णव देवी जागरण कमेटी का जगराता
रूपनारायणपुर : श्री श्री वैष्णव देवी जागरण कमेटी (हिन्दुस्तान केबल्स) ने न्यू कॉलोनी पोस्ट ऑफिस मैदान में माता का जगराता आयोजित किया. गजपाल एंड ग्रूप चित्तरंजन के संयोजक पागल प्रकाश दूबे के निर्देशन में बिंध्याचल (उत्तर प्रदेश) की सोनी तिवारी, मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश) के मोहम्मद मुस्तकीन, सचिन दूबे, वाराणसी की कोमल वर्मा, धनबाद की पम्मी, […]
रूपनारायणपुर : श्री श्री वैष्णव देवी जागरण कमेटी (हिन्दुस्तान केबल्स) ने न्यू कॉलोनी पोस्ट ऑफिस मैदान में माता का जगराता आयोजित किया. गजपाल एंड ग्रूप चित्तरंजन के संयोजक पागल प्रकाश दूबे के निर्देशन में बिंध्याचल (उत्तर प्रदेश) की सोनी तिवारी, मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश) के मोहम्मद मुस्तकीन, सचिन दूबे, वाराणसी की कोमल वर्मा, धनबाद की पम्मी, बर्नपुर की टूटू चक्र वर्ती आदि गायकों ने अपने भजनों से श्रोताओं को मंत्नमुग्ध कर दिया. रात भर भक्त जय माता दी’ के जयकारे के साथ झूमते रहे.
गायक कलाकारों के साथ बैंजो में सुरेन्दर, आर्गन में अजीत, नाल पर हैप्पी, ढोलक में गौतम और पैड पर दीपक कुमार ने संगत दी. पंडित कमल कांत ओझा, उनके सहयोगी विमल भट्टाचार्या, मंदिर के पुजारी धनंजय पांडेय ने पूजा अर्चना के साथ जागरण संपन्न कराया.
भक्तों के लिए रातभर लंगर चला. मुगमा कोलियरी के एजेंट जेके विश्वकर्मा, पिंकी विश्वकर्मा, बनजेमारी कोलियरी के एजेंट यूपी चौधरी, डाबर कोलियरी के एजेंट एमके सिंह, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सिंह, राजेश सिंह, कमेटी के विवेकानंद सिंह, उनकी धर्मपत्नी ममता सिंह, शुभम सिंह, नेहा सिंह, प्रदीप सिंह, उमेश झा, राजू ओझा, राजकुमार सिंह, मृदुल तिवारी, गुरमीत सिंह, टुनटुन कांडू, पंकज ठाकुर, विकास श्रीवास्तव, राम साव, राजू चौहान, सुखदेव शर्मा, श्यामसुंदर कोयरी, सीताराम यादव तथा बंटी श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.
मां का ज्योत प्रज्जवलित होने के साथ ही जागरण आरम्भ हुआ. ज्योत ज्वाला मंदिर से लायी गयी. ज्योत मंदिर में प्रवेश करने के बाद विभिन्न प्रांतों से आये कलाकारों ने मां की वंदना में एक से बढ़कर एक भजन पेश कर रात भर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया.
सोनी तिवारी और मोहम्मद मुस्तकीन के बीच अपने को सबसे बेहतर साबित करने की स्पर्धा शुरू हो गयी. एक ही भजन के मुखड़े और अन्तरे को दोनों कलाकारों ने अपने अपने अंदाज में गाकर भक्तों का भरपूर मनोरंजन किया. तारा रानी की कथा, बाल कन्याओं का नव दुर्गा के रूप में पूजा और प्रसाद वितरण के साथ जागरण का कार्यक्र म समाप्त हुआ.