एमएमआइसी अंजना आज करेंगी धदका फ्री प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण
आसनसोल : एनसी लाहिड़ी विद्या मंदिर परिसर स्थित धदका फ्री प्राइमरी स्कूल में विद्युत कनेक्शन काटे जाने के बाद लगातार घट रही स्टूडेंटसों की संख्या एवं अभिभावकों की शिकायत पर मेयर परिषद सदस्य (शिक्षा) अंजना शर्मा सोमवार को स्कूल का निरीक्षण कर स्थिति की समीक्षा करेंगी. अभिभावकों ने दिसंबर माह से स्कूल की बिजली और […]
आसनसोल : एनसी लाहिड़ी विद्या मंदिर परिसर स्थित धदका फ्री प्राइमरी स्कूल में विद्युत कनेक्शन काटे जाने के बाद लगातार घट रही स्टूडेंटसों की संख्या एवं अभिभावकों की शिकायत पर मेयर परिषद सदस्य (शिक्षा) अंजना शर्मा सोमवार को स्कूल का निरीक्षण कर स्थिति की समीक्षा करेंगी.
अभिभावकों ने दिसंबर माह से स्कूल की बिजली और पेयजल कनेक्शन काटे जाने को लेकर स्कूल परिसर में विरोध प्रदर्शन भी किया था. स्कूल में बिजली और पानी की व्यवस्था होने तक अभिभावकों ने स्कूल में स्टूडेंटसों को भेजने से मना कर दिया था. जिसके बाद से स्कूल में लगातार स्टूडेंटसों की संख्या घटती गयी. अभिभावकों ने कहा कि स्कूल में छोटे- छोटे बच्चें हैं. वे भीषण गरमी सहन नहीं कर पा रहे हैं. स्कूल में पानी की भी व्यवस्था नहीं है. गरमी में पांच छह साल के छोटे बच्चे बिना पानी पिये तीन-चार घंटे कैसे रह सकेंगे?
