दो समुदायों के बीच संघर्ष, एक की मौत

पानागढ़ : वीरभूम िजले के मुरारई मुरारई थाना अंतर्गत आमडोल ग्राम में दो समुदायों के बीच हुये संघर्ष की घटना में अजहर शेख(25) की मौत हो गयी. घटना में अभियोग के बाद पुलिस ने अभियुक्त बिष्णु राजवंशी को गिरफ्तार कर लिया है. दो और लोगों के खिलाफ मामला किया गया है. घटना के संबंध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2017 6:00 AM
पानागढ़ : वीरभूम िजले के मुरारई मुरारई थाना अंतर्गत आमडोल ग्राम में दो समुदायों के बीच हुये संघर्ष की घटना में अजहर शेख(25) की मौत हो गयी. घटना में अभियोग के बाद पुलिस ने अभियुक्त बिष्णु राजवंशी को गिरफ्तार कर लिया है. दो और लोगों के खिलाफ मामला किया गया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि अजहर मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था. इसी क्रम में उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गयी और वह एक वैवािहक समारोह के िलये तैयार पंडाल में जा घुसी. अजहर को काफी चोट आयी. घटना के बाद वैवािहक स्थल पर उपस्थित लोगों ने उसकी मदद करनी चाही.
लेिकन अजहर मदद करने वालों से ही उलझ गया. लोगों ने युवक के इस दुर्व्यवहार से खफा होकर दो थप्पड़ जड़ िगया. बताया जाता है घटना के बाद अजहर पास ही अपने घर जाकर अपने भाईयों और रिश्तेदारों को उल्टा पुल्टा समझाकर वहां ले आया. सबने मिलकर वैवाहिक कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न कर दी.
तनाव और उत्तेजना बढ़ गयी. मामले ने तूल पकड़ा और यह सामुदाियक झड़प में तब्दील हो गया. मारपीट के दौरान अजहर गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल ले जाने पर उसकी मौत हो गयी. सीआई राजकुमार मालाकार ने बताया कि घटना को लेकर अभियोग दायर किया गया है. घटना में बिष्णु राजवंशी को गिरफ्तार किया गया है. सर्वेश्वर राजवंशी समेत और एक अन्य खिलाफ भी मामला दायर किया गया है. फिलहाल गांव में परिस्थिति िनयंत्रण में है.

Next Article

Exit mobile version