विभागीय श्रमिकों के हितों में कटौती के किसी भी निर्णय का होगा पुरजोर विरोध
इसीएल के सीएमडी से जताया जा चुका है विरोध, जरूरत पड़ने पर जायेंगे कोर्ट भी
रूपनारायणपुर. कोलियरी मजदूर सभा (एटक ) के महासचिव सह पूर्व सांसद आरसी सिंह ने कहा कि सालानपुर एरिया की डाबर कोलियरी में आउटसोर्सिंग के माध्यम से डाबर फेज तीन में कोयला खनन कराने के प्रबंधन के मंसूबे को कभी कामयाब नहीं होने दिया जायेगा. स्थानीय विधायक विधान उपाध्याय से इस मुद्दे पर बात कर आउटसोर्सिंग के कार्य को बंद कराया जायेगा. जरूरत पड़ी तो कानूनी लड़ाई भी लड़ी जायेगी. यह श्रमिकों के अस्तित्व का सवाल है.
सनद रहे कि डाबर फेज तीन में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कोयला खनन के लिए कम्पनी ने जून 2016 में निविदा जारी की. सितम्बर में निविदा की प्रक्रि या पूरी होकर यह कार्य निजी कम्पनी आरएलएएसटीए (रामलाल अग्रवाल व शर्मा ट्रांसपोर्ट एजेंसी) को मिला.
209 करोड़ रुपये के इस कार्य में निजी कम्पनी को पांच साल में 58.83 लाख टन कोयला, 214 लाख क्यूबिक मीटर ओबी का खनन और 3.90 लाख टन ओबी रिहैंडलिंग करना है. निजी कम्पनी को सितम्बर में ही कार्य आरंभ करना था. लेकिन निविदा के अनुसार निजी कम्पनी को कार्य का जगह न मिलने के कारण उसने कार्य आरंभ नहीं किया. जिसमें रांगामोड से लहाट मोड तक डीबी रोड को हटाना, खदान के ऊपर से हाई टेंशन विद्युत केबल को हटाना, निजी कम्पनी को दिये गये क्षेत्न में विभागीय खनन कर कोयला निकलना आदि मुद्दों का निपटारा न होने के कारण कार्य आरंभ नहीं हुआ.
इन सभी मुद्दों का स्थायी समाधान हो जाने का सकारात्मक पहल होने पर निजी कम्पनी ने 18 अप्रैल को विधायक विधान उपाध्याय के हाथों से नारियल फुडवाकर यहां कार्य आरंभ कर दिया. जिससे डाबर कोलियरी के विभागीय श्रमिकों के अस्तित्व पर संकट आ गया है. सीएमएस महासचिव सह पूर्व सांसद श्री सिंह ने कहा कि तीन वर्ष पूर्व प्रबंधन ने यहां इंक्लाइन बंद कर ओसीपी आरम्भ किया. विभागीय श्रमिकों ने अपनी सम्पूर्ण निष्ठा और मेहनत से इस ओसीपी को पूरे इसीएल में एक नम्बर किया. जिसके लिए पिछले दो वर्षों से विभागीय खनन में सर्वश्रेष्ठ होने का खिताब कोलियरी को मिला. आगामी दिनों में भी श्रमिक इसे नई उंचाई पर ले जाने की क्षमता रखते है. लेकिन प्रबंधन पिछले तीन वर्षों से श्रमिकों के साथ छल करता रहा. इस खदान को निजी हाथों में सौपने के लिए श्रमिकों के मेहनत से निजी कम्पनी के लिए रास्ता तैयार कराया गया. अब जब सब कुछ आसान हो गया तो इसे निजी हाथों में सौंपा जा रहा है. इस मुद्दे पर सीएमडी से लेकर कम्पनी के सभी आला अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया है. यदि श्रमिकों के हित मे निर्णय नहीं हुआ तो लगातार आंदोलन चलेगा.
फरार आरोपी को कोर्ट ने भेजा जेल
आसनसोल. डकैती की योजना बनाते समय हुयी पुलिस छापेमारी में फरार आरोपी सुकुमार पल्ली मोहिशिला निवासी संजय राउत (22) को आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे आसनसोल महकमा कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उसकी जमानत अरजी खारिज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
बाराबनी से फरार दो आरोपी गिरफ्तार
आसनसोल. बाराबनी थाना पुलिस ने बीते 15 अप्रैल को की गयी छापामारी में फरार दो आरोपी तसलीम मलाह तथा अब्दूल साह को गिरफ्तार कर उन्हें गुरुवार को ासनसोल महकमा कोर्ट में पेश किया गया.
बाइक चोरी में पुलिस रिमांड से वापस
आसनसोल. आसनसोल दक्षिण पीपी पुलिस ने बाइक चोरी में गिरफ्तार मोहम्मद तोहिद अहमद को पुलिस रिमांड अवधि समाप्त होने पर उसे गुरुवार को पुन: आसनसोल महकमा कोर्ट में पेश किया.