केवल राज्य का विकास चाहती हैं मुख्यमंत्री

हरिपुर : भाजपा नेता द्वारा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ पांडेश्वर के फूलबागान एरिया कार्यालय के समक्ष कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस ने जनसभा का आयोजन किया. इस अवसर पर सांसद व आइएनटीटीयूसी की प्रदेश अध्यक्ष दोला सेन, केकेएससी महासचिव हरेराम सिंह, जिला अध्यक्ष प्रभात चटर्जी, संयुक्त सचिव गुरुदास चक्रवर्ती, ब्लॉक अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2017 6:01 AM
हरिपुर : भाजपा नेता द्वारा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ पांडेश्वर के फूलबागान एरिया कार्यालय के समक्ष कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस ने जनसभा का आयोजन किया. इस अवसर पर सांसद व आइएनटीटीयूसी की प्रदेश अध्यक्ष दोला सेन, केकेएससी महासचिव हरेराम सिंह, जिला अध्यक्ष प्रभात चटर्जी, संयुक्त सचिव गुरुदास चक्रवर्ती, ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्र वर्ती आदि प्रमुख रूप से उपस्थति थे. सभा को संबोधित करते हुए हरेराम सिंह ने कहा कि कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस को तोड़ने की साजिश की जा रही है. कुछ दिन पहले ही एचएमएस के एक नेता ने इसके खिलाफ गलत प्रचार किया है. श्रमिकों को एचएमएस से जुड़ने के लिये बहकाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई अपनों से नहीं है बल्कि सांप्रदायिक शक्तियों से है. जिलाध्यक्ष प्रभात चटर्जी ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाना है ताकि राज्य में मां- माटी-मानुष सरकार का परचम लहराता रहे.
दोला सेन ने कहा कि तृणमूल सुप्रीमो केवल राज्य का विकास चाहती है. यह मुख्यमंत्री का ही मैजिक है कि एचएमएस के सदस्य भी तृणमूल से जुड़ रहे हैं. इसके पहले भी सभी दलों ने एकजुट होकर मुख्यमंत्री के खिलाफ दुष्प्रचार किया था, लेकिन मुख्यमंत्री पर जनता ने भरोसा दिखाते हुये भारी जीत दिलायी. इस बार भाजपायी मुख्यमंत्री के पीछे पड़ गये हैं. लेकिन उन्हें यह नहीं पता है कि भारतवर्ष एक गणतांत्रिक धर्मनिरपेक्ष देश है. यहां किसी को प्रमाणित नहीं करना है कि वह हिंदू है. बांग्ला में चाहे जितना भी दम लगा लें उनकी दाल गलने वाली नहीं है.
उन्होंने कहा कि दल में सभी का स्वागत है. लेकिन ट्रेड यूनियन की अगत बात होगी तो केवल केकेएससी ही करनी होगी. अगर ऐसा नहीं होता है तो वे केवल पार्टी से ही जुड़े रहे. एचएमएस सदस्यों के लिये रास्ता खुला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कहती है कि हर संस्थान में एक ही संगठन आइएनटीटीयूसी होना चाहिये. एचएमएस सदस्य मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश को मानते है तो उनका तृणमूल में स्वागत है.
सभा को सफल बनाने में सुजीत चक्र वर्ती, सोमनाथ मंडल, दुर्गादास मजुमदार, एरिया सचिव महिन्द्रा सिंह, प्रहलाद साव और गुरूप्रसाद चक्र वर्ती आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे. इस अवसर पर सोनपुर बजारी एरिया से कांग्रेस से संबद्ध श्रमिक संगठन इंटक के नेता प्रदीप मंडल के नेतृत्व में सैकड़ों ने केकेएससी का दामन थाम लिया, सभी को सासंद दोला सेन ने झंडा थमाया.

Next Article

Exit mobile version