Advertisement
कोयलांचल, शिल्पांचल में रवींद्र जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
दुर्गापुर. दुर्गापुर के विभिन्न इलाकों में मंगलवार विश्वकवि रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती पर कई कार्यक्रम आयोिजत िकये गये. प्रात: से ही प्रभात फेरी, नृत्य कार्यक्रम एवं रवीन्द्र संगीत की धुन इलाके में गूंजने लगे. दुर्गापुर नगर निगम ने निगम प्रेक्षागृह में कार्यक्रम का आयोजन िकया. मेयर अपूर्व मुखर्जी एवं विभिन्न वार्डों के पार्षद एवं एमआइसी […]
दुर्गापुर. दुर्गापुर के विभिन्न इलाकों में मंगलवार विश्वकवि रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती पर कई कार्यक्रम आयोिजत िकये गये. प्रात: से ही प्रभात फेरी, नृत्य कार्यक्रम एवं रवीन्द्र संगीत की धुन इलाके में गूंजने लगे. दुर्गापुर नगर निगम ने निगम प्रेक्षागृह में कार्यक्रम का आयोजन िकया. मेयर अपूर्व मुखर्जी एवं विभिन्न वार्डों के पार्षद एवं एमआइसी ने रवीन्द्रनाथ टैगोर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा अर्पित की.
स्कूली बच्चों को लेकर विरंगी मोड़ से प्रभात फेरी निकाली गई. यह पांचमाथा मोड़ पर जाकर शेष हुयी.
मेयर श्री मुखर्जी के अलावा एमआइसी मणि दास गुप्ता, सुष्मिता भुई, अनिंदिता मुखर्जी, निमाई दास, विद्युत मंडल आिद मौजूद थे. मौके पर काव्यावृति का आयोजन िकया गया. मेयर अपूर्व मुखर्जी ने कहा कि महान बुद्धिजीवी टैगोर ऐसे समय देश के आदर्श राजदूत थे, जब बाहरी दुनिया में भारत के बारे में बहुत कम ज्ञान था. गुरुदेव ने शांति और बिरादरी का दृष्टिकोण स्थापित किया. उसकी प्रासंगिकता वैश्विक अपील में लगातार जारी है. जाति, पंथ और रंग से भरी दुनिया में उन्होंने विविधता, खुले दिमाग, सहिष्णुता और सह-अिस्तत्व के आधार पर नयी विश्व व्यवस्था के लिये अंतरराष्ट्रीयवाद को बढ़ावा दिया. वह महान आत्मा थे, जिन्होंने न केवल अपने जीवन काल को प्रकाशमय बनाया बल्कि आज भी मानवता के लिए प्रेरणास्त्रोत बने हुये हैं.
बेनचिति में जयंती के मौके पर शोभायात्रा निकाली गई. यह नाचन रोड होते हुये प्रांतिक मोड़ तक गया. मौके पर दुर्गापुर नगर निगम के मेयर अपूर्व मुखर्जी सहित संगठन के कई लोग मौजूद थे.
वार्ड 14 अंतर्गत नतूनपल्ली इलाके में वार्ड कमेटी ने स्कूली बच्चों को लेकर रवीन्द्र जयंती मनाया गया. प्रभात फेरी निकाली गयी. इसमें पार्षद राखी तिवारी, कौशिक तिवारी, राजू सिंह आिद शामिल थे. इस्पातनगर के विद्यापति इलाके में िवभिन्न संस्थाओं ने रवींद्र जयंती मनायी. नन्हें बच्चों ने रवीन्द्र संगीत पर अपनी कला का प्रदर्शन किया. तृणमूल महिला संगठन ने सिटी सेंटर के जिला कार्यालय के समक्ष जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया. संगठन की मिलती हजरा, असीमा चक्रवर्ती आदि कई महिलाएं उपस्थित थीं. भारती मोड़ इलाके में वार्ड कमेटी ने रवीन्द्र जयंती के मौके पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया. बच्चों ने बेहतरीन नृत्य पेश किये. मेनगेट, िलंक पार्क, सिटी सेंटर बस पड़ाव, चतुरंग मैदान, बंगाल अंबुजा हाउसिंग कॉलोनी में भी रवींद्र जंयती मनायी गयी. रवींद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजांलि दी गईय स्कूली बच्चों ने रवीन्द्र संगीत, नृत्य तथा नाटक प्रस्तुत िकये. कई जगह पर चित्रांकन प्रतियोिगताएं भी आयोिजत की गयी.
रानीगंज में जयंती पर याद िकये गये टैगोर
रानीगंज. विश्वकवि रवीन्द्रनाथ ठाकुर की जयंती मंगलवार को रानीगंज के विभिन्न अंचलों में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. रानीगंज के विधायक रुनु दत्त ने बल्लवपुर स्थित सीटू कार्यालय में पहुंचकर बल्लवपुर गेट के पास स्थापित रवीन्द्रनाथ ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा अर्पित की.
दूसरी ओर पश्चिम बंग गणतांत्रिक लेखक शिल्पी संघ की रानीगंज शाखा ने सीआरसोल स्थित विश्वकवि रवीन्द्रनाथ ठाकुर की प्रतिमा पर रानीगंज के विधायक रुनु दत्ता रानीगंज के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनूप मित्र, संजय प्रमाणिक, स्वपन बनर्जी, फाल्गुनी चटर्जी आदि ने रवीन्द्रनाथ ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धा जताते हुये उनके साहित्य को आज भी प्रासंगिक बताया. रानीगंज ब्लॉक टाउन टीएमसी अध्यक्ष आलोक बोस एवं वार्ड 89 के टीएमसी शाखा अध्यक्ष इंतखाब खान आदि ने भी उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. रानीगंज के पार्षद कंचन तिवारी, सागर मुखर्जी, सदन सिंह आदि ने सियारशोल स्थित रवीन्द्रनाथ ठाकुर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. रानीगंज मोटर ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन आइएनटीटीयूसी की हिना खातून एवं निर्मल पाल ने भी विश्वकवि टैगोर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा ज्ञापित किया. सरस्वती मंदिर बल्लवलापुर में भी रवीन्द्र जयंती मनायी गयी.
रानीगंज म्युनिसिपल स्कूल में सांस्कृतिक अनुष्ठान आयोिजत िकये गये. कदमडांगा प्राथमिक विद्यालय में विशिष्ट शिल्पियों द्वारा तैयार की गयी गुरुदेव की प्रतिमा का अनावरण प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षक ने किया. कृषि व कलोल संस्था में भी रवीन्द्र जयंती के अवसर पर नृत्य, गीत व संगीत के कार्यक्रम में लगभग 100 बच्चों ने हिस्सा लिया.
अंडाल में रवींद्र जयंती की धूम, कई कार्यक्रम
अंडाल. मंगलवार को अंडाल में रवीन्द्र जयंती धूमधाम से मनायी गयी. उखड़ा केवी इंस्टीट्यूट स्कूल के समक्ष रवींद्रनाथ ठाकुर की मूर्ति का अनावरण िकया गया. उखडा ग्राम पंचायत प्रधान दयामय िसंह ने मूर्ति पर माल्यार्पण िकया. उसके तुरंत बाद स्कूल सभागार ने कई कार्यक्रम हुये. मौके पर स्कूल के टीचर इंचार्ज पूर्णचंद्र मुखर्जी, पूर्व प्रधानाध्यापक हरिप्रसाद खान, शिवकृष्णा बंद्योपाध्याय तथा स्कूल कमेटी के सदस्य राजू मुखर्जी, पंचायत कर्माध्यक्ष सोरेन सहगल आिद प्रमुख रूप से उपस्थित थे. उपस्थित अतिथियों ने रवीन्द्रनाथ ठाकुर की जीवनी के संबंध में सभी छात्र-छात्राओं को अवगत करवाया. उनके आदर्श पर चलने की सीख दी. खान्द्रा कॉलेज में भी रवींद्रनाथ ठाकुर की मूर्ति पर फूल-माला चढ़ाकर उन्हें याद िकया. कॉलेज छात्राओं ने रवीन्द्रनाथ ठाकुर की जीवनी के संबंध में अपनी बातें रखीं.
कविगुरु की प्रतिमा पर चढ़ाये श्रद्धासुमन
बांकुड़ा. जिले में कविगुरु रवीन्द्रनाथ ठाकुर की 157वी जयंती धूमधाम से मनायी गयी. मौके पर बांकुडा जिलाप्रशासन एवं जिला तथ्य एवं संस्कृित दफ्तर, बांकुड़ा ने जिलाशासक बंगला स्थित हिल हाउस में रवींद्र जयंती मनायी. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित िजलाशासक मौमिता गोदारा बसु, सभाधिपति अरूप चक्रवर्ती ने कविगुरु की मूर्ति पर माल्यार्पण िकया.
इस दौरान आयोिजत सांस्कृतिक कार्यक्रम में छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका दिल जीत िलया. बाउल लोक कलाकारों ने अपनी कला से सबको मोिहत कर िलया. अतिरिक्त जिलशासक पवन कार्डियान , जिला तथ्य आधिकारिक एवम विशिस्ट अतिथि गण उपस्थित थे. बांकुड़ा के प्रतापबागान पार्क में आलेख्य टैगोर कल्चरल अकादमी ने भी रवींद्र जयंती मनायी. उपस्थित कलाकारों संगीत, आवृित एवं कविता पाठ किया. कार्यक्रम का संचालन देवािशष मौलिक ने िकया. बांकुड़ा नगरपािलका के वाइस चेयरमैन दिलीप अग्रवाल तथा अन्य विशिष्टगण उपस्थित थे. इसके अलावा आगामी डांस ग्रुप एवं व्यापारीहाट दुर्गोत्सव कमिटी ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन िकया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement