वीरभूम: बम विस्फोट से दो शिशु जख्मी
पानागढ़ : वीरभूम िजले के सिउड़ी थाना के कुखुरडीही ग्राम में मादक तस्करों की बमबाजी की घटना के बाद गांव में पुलििसया िनगरानी के बीच ही बुधवार को बम विस्फोट की घटना में पांच वर्षीय दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को गंभीर अवस्था में सिउड़ी सदर अस्पताल में भरती िकया गया […]
पानागढ़ : वीरभूम िजले के सिउड़ी थाना के कुखुरडीही ग्राम में मादक तस्करों की बमबाजी की घटना के बाद गांव में पुलििसया िनगरानी के बीच ही बुधवार को बम विस्फोट की घटना में पांच वर्षीय दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को गंभीर अवस्था में सिउड़ी सदर अस्पताल में भरती िकया गया है.
घटना के बाद बम स्क्वाड की टीम ने गांव में पहुंच कर उक्त बमों को तालाब के पानी में डूबाकर निष्क्रिय किया. स्थानीय िनवािसयों ने बताया िक सुबह शेख रौनक और उसका एक दोस्त गांव में सुनसान जगह पर खेल रहे थे. इसी दौरान उन्हें एक बैग में उन्हें गोलाकार बॉल मिला. बॉल समझकर खेलने के दौरान अचानक उसमें विस्फोट हो गया. दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद पुलिस गांव में जगह- जगह तलाशी अभियान चला रही है.