शब-ए-बरात को लेकर ननि की तैयारियां पूरी

आसनसोल : आगामी गुरुवार को मुसलिम संप्रदाय के शब-ए-बरात को लेकर नगर निगम अंतर्गत कब्रिस्तानों की सजावट, लाइटिंग व अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया. बुधवार को बर्नपुर के कब्रिस्तानों का निरीक्षण कर रहे मेयर परिषद सदस्य (सेनिटेशन) लखन ठाकुर ने कहा कि शब-ए- बरात को लेकर निगम अंतर्गत प्रत्येक वार्ड में कब्रिस्तानों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2017 8:17 AM
आसनसोल : आगामी गुरुवार को मुसलिम संप्रदाय के शब-ए-बरात को लेकर नगर निगम अंतर्गत कब्रिस्तानों की सजावट, लाइटिंग व अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया. बुधवार को बर्नपुर के कब्रिस्तानों का निरीक्षण कर रहे मेयर परिषद सदस्य (सेनिटेशन) लखन ठाकुर ने कहा कि शब-ए- बरात को लेकर निगम अंतर्गत प्रत्येक वार्ड में कब्रिस्तानों के लिए 20 अतिरिक्त सफाई कर्मी लगाये गये. सफाइ कर्मियों ने कब्रिस्तान, प्रवेश द्वार, आस पास के इलाकों की सफाई की है.
मेयर जितेंद्र तिवारी के निर्देश पर कब्रिस्तानों, प्रवेश द्वार, सड़कों के किनारे पर्याप्त हेलोजिन लाइटों की व्यवस्था की गयी है. रेलपार मसजिद कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि शब-ए-बरात को लेकर नगर निगम एवं स्थानीय कब्रिस्तान कमेटी के स्तर से कब्रिस्तानों की सफाई, रंग रोगन और लाइट लगाये गये है. मसजिदों को रंगीन लाइटों से सजाया गया है. स्थानीय कब्रिस्तान कमेटी ने रात को कब्रिस्तानों में दुआ करने आने वालों के लिए चाय, पानी और हल्के जलपान की व्यवस्था की है. इस मौके पर लोग कुरान पढ़ते हैं. रात को कब्रिस्तान में जाकर अपने मृत परिजनों की आत्मा की शांति के लिए दुआ मांगते हैं.

Next Article

Exit mobile version