तृणमूल, माकपा छोड़ भाजपा में हुए शामिल
पानागढ़ : वीरभूम िजले के दुबराजपुर में तृणमूल छोड़ कर दल के 300 समर्थक और कार्यकर्ता समेत अंचल सभापति भाजपा में शामिल हो गये. माकपा से 50 समर्थक भी भाजपा में शामिल हुये हैं. इस दौरान जिला भाजपा पार्टी सभापति रामकृष्ण राय ने भाजपा में शामिल हुए सभी लोगों का स्वागत करते हुए उनके हाथ […]
पानागढ़ : वीरभूम िजले के दुबराजपुर में तृणमूल छोड़ कर दल के 300 समर्थक और कार्यकर्ता समेत अंचल सभापति भाजपा में शामिल हो गये. माकपा से 50 समर्थक भी भाजपा में शामिल हुये हैं. इस दौरान जिला भाजपा पार्टी सभापति रामकृष्ण राय ने भाजपा में शामिल हुए सभी लोगों का स्वागत करते हुए उनके हाथ में पार्टी का झंडा सौंपा. इस दौरान भाजपा नेता ने कहा कि तृणमूल और माकपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. राज्य की जनता का उनसे मोहभंग हो गया है.