आदिवासियों ने लेबर कांट्रैक्टर के घर पर बोला हमला
बालूरघाट : पैसों के विवाद को लेकर सैकड़ों आदिवासियों ने एक लेबर कांट्रैक्टर के दोतल्ला घर पर हमला कर दिया. इससे पूर्व एक आदिवासी मजदूर और लेबर कांट्रैक्टर के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें दोनों घायल हो गये. उनका इलाज बालूरघाट सदर अस्पताल में हो रहा है. घटना दक्षिण दिनाजपुर जिले के तपन थाने के भारिला […]
बालूरघाट : पैसों के विवाद को लेकर सैकड़ों आदिवासियों ने एक लेबर कांट्रैक्टर के दोतल्ला घर पर हमला कर दिया. इससे पूर्व एक आदिवासी मजदूर और लेबर कांट्रैक्टर के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें दोनों घायल हो गये. उनका इलाज बालूरघाट सदर अस्पताल में हो रहा है.
घटना दक्षिण दिनाजपुर जिले के तपन थाने के भारिला इलाके की है. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गयी है.भारिला निवासी शैलेन बर्मन दूसरे राज्य में लेबर सप्लाई का काम करते हैं. गांव के घर में उनकी मां संध्या बर्मन, पत्नी रीना बर्मन और नौ साल की एक बेटी रहती है. शैलेन वर्मन खुद कोलकाता की एक प्राइवेट फर्म में नौकरी करते हैं.
तीन दिन पहले वह छुट्टी लेकर घर आये हुए थे. शनिवार शाम को गांव में ही एक आदिवासी युवक के साथ पैसे को लेकर उनकी कहासुनी हुई. वह युवक अपना 2100 रुपया शैलेन पर बाकी होने की बात कह रहा था. ृइस बात को लेकर झगड़ा बढ़ गया और दोनों के बीच मारपीट हो गयी. इसके बाद दोनों को बालूरघाट जिला सदर अस्पताल में भरती कराया गया.