अस्पताल की छत से कूदकर मरीज ने की आत्महत्या

दुर्गापुर : न्यूटाउनशिप थाना क्षेत्र के विधाननगर स्थित इएसआई अस्पताल में सोमवार की रात एक मरीज सुकांत चक्रवर्ती(32) ने अस्पताल की छत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के िलये दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेज िदया. मामले की जांच शुरू कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2017 8:42 AM
दुर्गापुर : न्यूटाउनशिप थाना क्षेत्र के विधाननगर स्थित इएसआई अस्पताल में सोमवार की रात एक मरीज सुकांत चक्रवर्ती(32) ने अस्पताल की छत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के िलये दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेज िदया. मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.पुलिस ने बताया कि सुकांत दुर्गापुर केमिकल पलास तोला का िनवासी था. पिछले रविवार को जॉन्डिस के इलाज के लिए भरती हुआ था. आत्महत्या किस कारण से की इसकी जांच की जा रही है.
मृतक के पिता सेंटू चक्रवर्ती ने इएसआई अस्पताल प्रबंधन पर लपरवाही का आरोप लगाते हुये कहा कि इतना बड़ा अस्पताल होने के बावजूद सिक्युरिटी की कोई व्यवस्था नहीं है. जिस समय मरीज छत पर गया उस समय अस्पताल के नर्स और चिकित्सक क्या कर रहे थे?
इसका यह मतलब है कै िक यहां मरीजों की ठीक ढंग से देखभाल नहीं की जाती है. अगर देखभाल ठीक प्रकार से होती तो इस तरह की घटना नही होती. अस्पताल के सहायक सुपर एस मित्रा ने कहा िक मामले की जांच का आदेश दिया गया है. दोषी पाये जाने वालों के िखलाफ कार्रवाई की जायेगी.