बिजली, पानी के लिए ग्रामीणों का प्रदर्शन

हरिपुर : वनबहाल के ग्रामीणों ने बिजली और पानी सप्लाई की मांग पर केंदा एरिया महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव करते हुये घंटों प्रदर्शन िकया. ग्रामीणों का आरोप है िक गांव में िबजली नहीं रहने के कारण गरमी बर्दाश्त नहीं कर पाने के कारण मिना राउत(55) की मौत हो गयी. िबजली, पानी की सही व्यवस्था नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2017 8:46 AM
हरिपुर : वनबहाल के ग्रामीणों ने बिजली और पानी सप्लाई की मांग पर केंदा एरिया महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव करते हुये घंटों प्रदर्शन िकया. ग्रामीणों का आरोप है िक गांव में िबजली नहीं रहने के कारण गरमी बर्दाश्त नहीं कर पाने के कारण मिना राउत(55) की मौत हो गयी. िबजली, पानी की सही व्यवस्था नहीं होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है.
गरमी में तो जीना मुहाल हो जाता है. महाप्रबंधक नारायण दास ने शुक्रवार को बीडीओ से साथ बैठक कर उनकी मांगें पूरी करने का आश्वासन िदया है.
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे पंचायत सदस्य बेबी तुरी, बच्चन तुरी और सुनिता सिंह ने बताया कि वनबहाल गांव में दो माह से बिजली नहीं है. पानी की भी समस्या बनी हुई है. राज्य सरकार की िबजली नहीं है. इसीएल की बिजली से गांव वाले काम चलाते थे. पिछले दो-तीन वर्षों से बिजली और पानी के लिये आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन इधर दो ढाई महीने से बिजली और पानी की समस्या सबसे ज्यादा है. गरमी के कारण एक वृद्ध महिला मिना राउत(55) की मौत हो गई.
घर में गरमी बर्दाश्त नही कर पाई. अगर गांव में बिजली होती तो शायद महिला की मौत नहीं होती. इसी कारण यह आंदोलन करना पड़ा तािक गांव में बिजली सप्लाई शुरू हो सके. आंदोलन के दौरान महाप्रबंधक नारायण दास ने कहा िक शुक्रवार को पांडेश्वर बीडीओ के साथ बैठक की जायेगी. उन्होंने मांगें पूरी करने का आश्वासन िदया. सकारात्मक आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त िकया.

Next Article

Exit mobile version