बस, ट्रक की टक्कर में चार शिशु समेत 11 यात्री घायल

पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के कटवा थाना अंतर्गत यगेश्वरडिही स्थित कटवा- बर्दवान मार्ग पर बस स्टैंड पर यात्रियों को उतार रही बस को तीव्र गति से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. इसमें बस में सवार चार िशशुओं समेत 11 लोग घायल हो गये. स्थानीय िनवािसयों ने उद्धार कार्य चलाकर क्षतिग्रस्त बस से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2017 9:07 AM
पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के कटवा थाना अंतर्गत यगेश्वरडिही स्थित कटवा- बर्दवान मार्ग पर बस स्टैंड पर यात्रियों को उतार रही बस को तीव्र गति से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. इसमें बस में सवार चार िशशुओं समेत 11 लोग घायल हो गये. स्थानीय िनवािसयों ने उद्धार कार्य चलाकर क्षतिग्रस्त बस से यात्रियों को बाहर निकाल कटवा महकमा अस्पताल पहुचाया.
घायलों में एक की अवस्था चिंताजनक बतायी जा रही है. स्थानीय िनवािसयों ने बताया िक बुधवार सुबह नौ बजे के करीब दुर्घटना हुयी. नतूनहाट से कटवा आ रही यात्री बस जब यगेश्वरडिही बस स्टैंड पर रुककर यात्रियों को उतार रही थी तभी तीव्र गति से आ रहे बालू लदे ट्रक ने बस के पीछे टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी िक बस में सवार यात्रियों की चीख सुनकर स्थानीय लोग दौड़ पड़े. उद्धार कार्य चलाकर घायलों को अस्पताल पहुचाया गया. बाद में कैचर पुिलस फांड़ी से पहुंची पुलिस ट्रक को जब्त कर थाना ले गयी. घटना के बाद ट्रक चालक और खलासी फरार बताये गये हैं. पुिलस चालक और खलासी की तलाश में जुटी है. घटना के बाद से इलाके के लोगों में आक्रोश व्याप्त है .

Next Article

Exit mobile version