सामाजिक गतिविधियों से जुड़ें तृणमूल युवा कर्मी

आसनसोल : आसनसोल के उषाग्राम स्थित गुजराती भवन में बुधवार को टीएमवाइसी का कर्मी सम्मेलन आयोजित हुआ. इसे पश्चिम बर्दवान जिलाध्यक्ष सह पार्षद बबीता दास ने मुख्य रूप से संबोधित किया. इसमें आसनसोल, रानीगंज, जामुड़िया, कुल्टी, बराबनी आदि इलाके से तृणमूल छात्र परिषद् तथा तृणमूल यूथ कांग्रेस सदस्य शामिल हुये. मेयर जितेन्द्र तिवारी, तृणमूल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2017 9:08 AM
आसनसोल : आसनसोल के उषाग्राम स्थित गुजराती भवन में बुधवार को टीएमवाइसी का कर्मी सम्मेलन आयोजित हुआ. इसे पश्चिम बर्दवान जिलाध्यक्ष सह पार्षद बबीता दास ने मुख्य रूप से संबोधित किया. इसमें आसनसोल, रानीगंज, जामुड़िया, कुल्टी, बराबनी आदि इलाके से तृणमूल छात्र परिषद् तथा तृणमूल यूथ कांग्रेस सदस्य शामिल हुये. मेयर जितेन्द्र तिवारी, तृणमूल के जिलाध्यक्ष वी शिवदासन (दासू), तृणमूल जिला महासचिव प्रबोध राय, बोरो चेयरमैन संजय नोनिया, पार्षद विश्वजीत राय चौधरी, आसनसोल साउथ ब्लॉक तृणमूल के कार्यकारी अध्यक्ष उत्पल सेन, पुरनेंदु चौधरी आदि उपस्थित थे. संचालन पार्षद श्री चौधरी ने किया.
मेयर श्री तिवारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा भेदभाव की राजनीति कर रही है. एक तरफ भाजपा पश्चिम बंगाल को जोड़ने की बात कहती है. दूसरी ओर गोरखालैंड को तोड़ने को प्रयास करती है. इस राजनीति षडयंत्र का पश्चिम बंगाल की जनता ने करारा जबाब दिया है. दाजिर्लिंग म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन में तृणमूल की जीत से विरोधियो को झटका लगा है.
भाजपा की गंदी राजनीतिक मंशा को पूर्ण विराम देना है. इससे के लिए तृणमूल छात्र संगठन तथा यूवा संगठन को मजबूत करना है. छात्र तथा यूथ को सक्रियता से सामाजिक गतिविधियो में जुड़ना है.
समाज पर अच्छा प्रभाव डालना होगा. संगठन को रूट से लेकर शिखर मजबूत करना है. मुख्य मंत्री ममता बनर्जी ने कठिन प्रयास से संगठन को खड़ा किया है. इसे मजबूत पेड़ बनाने को प्रयास छात्र तथा युवाओ को करनी है.
तृणमूल जिलाध्यक्ष श्री दासू ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जिस संगठन को तैयार किया है. उसे मजबूत करने के लिए कार्यकत्ताओ को कार्य करना होगा. माकपा के शासनकाल में वर्षो तक तृणमूल कार्यकत्र्ताओ ने को कठिन दौर का सामना करना पड़ा था.
वर्त्तमान समय भविष्य में लौटता रहे. इसके लिए तृणमूल कार्यकत्र्ताओ को परिश्रम करना पड़ेगा. परिश्रम का फल हमेशा मीठा होता है. सभी को संगठित होकर कार्य करना होगा. यदि कोई कार्यकर्ता अपने कर्त्तव्य के प्रति निष्ठावान नहीं है तो इसमें हौसला हारने की जरूरत नहीं है. अपने कार्य को निष्ठापूर्वक करते रहना है. जिससे प्रभावित होकर दूसरे प्रेरणा ले सके.

Next Article

Exit mobile version