9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेयर ने की तीन योजनाओं की घोषणा

रेलपार इलाके में विकास के नाम पर बुलायी गयी बैठक तथा इसके लिए वितरित कार्ड में मेयर तथा तृणमूल जिलाध्यक्ष की उपस्थिति की बात से तृणमूल में विवाद गहरा गया है. दोनों पक्षों से बयानबाजी तेज हो गयी है.आसनसोल : रेलपार इलाके के धदका महंगू साव मोड के निकट धदका डेवलपमेंट कमेटी ने धदका अंचल […]

रेलपार इलाके में विकास के नाम पर बुलायी गयी बैठक तथा इसके लिए वितरित कार्ड में मेयर तथा तृणमूल जिलाध्यक्ष की उपस्थिति की बात से तृणमूल में विवाद गहरा गया है. दोनों पक्षों से बयानबाजी तेज हो गयी है.आसनसोल : रेलपार इलाके के धदका महंगू साव मोड के निकट धदका डेवलपमेंट कमेटी ने धदका अंचल के विकास के लिए बुधवार को सभा की. इसे मेयर जितेन्द्र तिवारी ने संबोधित किया.
इधर इस बैठक में तृणमूल के झंड़ा तथा मुख्यमंत्री के कटआउट का उपयोग किये जाने से राजनीतिक विवाद शुरू हो गया. तृणमूल के ब्लॉक अध्यक्ष उत्पल सिन्हा ने इस सभा की जानकारी उन्हें नहीं दिये जाने पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि इससे गुटबाजी बढ़ेगी. इधर जिलाध्यक्ष वी शिवदासन उर्फ दासू ने इस मुद्दे पर हो रही बयानबाजी को गंभीरता से लेते हुए इसपर कार्रवाई करने की बात कही है.
सभा को संबोधित करते हुए मेयर श्री तिवारी ने कहा कि पौने दो साल पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आसनसोल नगर निगम की बागडोर उन्हें सौंपी. बहुत से लोगों को यह निर्णय अच्छा नहीं लगा. उन्हें सामान्य परिवार के युवक का मेयर बनना स्वीकार्य नहीं था.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आसनसोल और आसनसोल के निवासियों की हर समस्या का समाधान प्रमुखता से करती है. उन्हें मेयर बनाने का निर्णय इसी जनभावना को देखते हुए उन्होंने लिया था. उन्होंने कहा कि आसनसोल, रानीगंज, कुल्टी और जामुड़िया को जोड़ कर एक सिस्टम में लाने में समय लगा. चारों स्थानों के इंजीनियरिंग, वाटर, राजस्व, लाइट, स्वास्थ्य परिसेवा को एक सिस्टम बनाने में एक साल का समय लगा. इतने बड़े संस्थान को चलाने के लिए पैसे की जरूरत थी. जिसे देखते हुए हर संभावित स्त्रोतों से राजस्व उपाजर्न का प्रयास किया गया. अब इसका उपयोग आसनसोल के विकास और परिसेवा में लगाया जायेगा.
उन्होंने कहा कि आसनसोल के विकास के लिए सांसद बाबुल सुप्रियो, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पैसे नहीं दिये हैं. यह नागरिकों के टैक्स के पैसे हैं, जो उनके विकास के लिए उपयोग किये जायेंगे. आसनसोल के विकास और सफाइ के लिए 38 करोड की परियोजना पर सांसद सुप्रियो से बात हुयी थी. परंतु जब रूपये देने की बात आयी तो सांसद ने कहा दिल्ली जाकर वेंकेया नायडू से जाकर रूपये मांगने होंगे.
आसनसोल के लोग कभी नहीं चाहेंगे उनके घर का लडका दिल्ली जाकर सर झुकाये. उन्होंने फिरहाद हाकीम, मलय घटक, तापस बनर्जी से बातचीत की. मुख्यमंत्री ने सहयोग का आस्वासन दिया. वार्ड में तरी मोहल्ला ब्रिज की मरम्मत जारी है. मंगल सेतू बनाया गया. 15 लाख की लागत से डॉ राजेंद्र प्रसाद पुल बनाया जायेगा. एनएच दो के निकट लोकनाथ बाबा मंदिर के पास 15 लाख की लागत से पार्क बनाया जायेगा. तपसी बाबा में एक छठ घाट बनाया गया है 15 लाख की लागत से एक और भव्य छठ घाट बनाया जायेगा. अवसर पर चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, मेयर परिषद सदस्य (वाटर सप्लाइ) पूर्ण शशि राय, तृणमूल जिला उपाध्यक्ष रवि उल इस्लाम, पार्षद दिपक साव, पार्षद बबीता दास, अंजन घोष, कृष्णा साव, गुरत्याम सिंह आदि उपस्थित थे.
तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष का विरोध
इधर तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष श्री सिन्हा ने कहा कि डेवलपमेंट कमेटी के नाम पर इलाके में तृणमूल में गुटबाजी को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसी कारण से इसमें पार्टी के झंड़ों का उपयोग किया जा रहा है ताकि आम नागरिकों को लगे कि यह तृणमूल की सभा है. उन्होंने कहा कि इस सभा के आयोजन में सक्रिय तीन लोग पार्टी के सदस्य ही नहीं है. उन्होंनेपार्टी के नाम से कार्ड बांट कर नियमों का उल्लंघन किया है तथा इसकी शिकायत पार्टी के वरीय नेताओं से की गयी है.
उन्होंने कहा कि कार्ड में सभी के वक्ताओं में मेयर जितेन्द्र तिवारी तथा तृणमूल जिलाध्यक्ष वी शिवदासन उर्फ दासू के नाम का जिक्र है. उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है कि इन नेताओं ने इसकी मंजूरी दी है या नहीं. लेकिन यदि वे इस सभा को संबोधित करेंगे तो गलत संदेश जायेगा तथा पार्टी में गुटबाजी बढ़ेगी. इधर आयोजकों ने दावा किया कि उनकी नाराजगी प्रखंड अध्यक्ष से है. इस कारण उन्हें नहीं बुलाया गया है. पार्टी के वरीय नेताओं की सहमति से ही इस सभा का आयोजन किया गया है. इनदोनों के बयान इलेक्ट्रानिक मीडिया में जारी होने के बाद जिलाध्यक्ष श्री शिवदासन ने कहा कि वे इस बयानबाजी की समीक्षा करेंगे तथा जरूरत पड़ने पर कार्रवाई भी करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें