डीआरएम ने किया आद्रा-बर्नपुर रेलखंड का निरीक्षण
आद्रा : आद्रा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक शरद कुमार श्रीवास्तव ने आद्रा-बर्नपुर रेलखंड का निरीक्षण किया. इस क्र म में उन्होंने दामोदर-मोहिशीला-कालीपहाडी खंड की प्रस्तावित रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण के कार्य के प्रगति का निरीक्षण किया. श्री श्रीवास्तव ने हाल ही में रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृत राधानगर-बाराचक और सीतारामपुर के रेल खंड को जोड़ने […]
आद्रा : आद्रा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक शरद कुमार श्रीवास्तव ने आद्रा-बर्नपुर रेलखंड का निरीक्षण किया. इस क्र म में उन्होंने दामोदर-मोहिशीला-कालीपहाडी खंड की प्रस्तावित रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण के कार्य के प्रगति का निरीक्षण किया.
श्री श्रीवास्तव ने हाल ही में रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृत राधानगर-बाराचक और सीतारामपुर के रेल खंड को जोड़ने से संबंधित जो स्वीकृति मिली है, उसके विकास कार्यों तथा प्रगति का भी निरीक्षण किया.
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री भास्कर, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) एच सिंह, वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता एमएलशाह तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
उन्होंने दौरे में बर्नपुर स्टेशन में स्थित बुकिंग ऑफिस के साथ-साथ स्टेशन प्रबंधक कार्यालय, सिटी आई कार्यालय, प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी यात्नी-प्रतीक्षालय तथा स्टेशन के विभिन्न क्षेत्नों का निरीक्षण कर स्टेशन पर चल रहे कार्यो की जानकारी ली. उन्होंने यात्रियों से बातचीत कर उनकी सुविधाओं पर विचार-विमर्श किया. साथ ही साथ उन्होंने यात्रियों को डेबिट, क्र ेडिट एवं प्रीपेड कार्ड का उपयोग कर नगदी रिहत भुगतान करने के लिए प्रेरित किया.