बंगाल सृष्टि के ग्राहक ने लिया कोर्ट का स्टे प्लॉट बिक्री पर
आसनसोल : आसनसोल सृष्टि नगर निवासी डॉ प्रवीण कुमार राय तथा सुदिप्ता राय ने बंगाल सृष्टि इंफ्रास्ट्रकचर डेवलपमेंट लिमिटेड के प्लाट नंबर 14 की बिक्री रोकने के लिए आसनसोल कोर्ट में मामला कर आदेश प्राप्त किया. सनद रहे कि डॉ राय ने छह मई, 2011 को अक्षय तृतीया को तरंग बिल्डिंग के छठे टावर के […]
आसनसोल : आसनसोल सृष्टि नगर निवासी डॉ प्रवीण कुमार राय तथा सुदिप्ता राय ने बंगाल सृष्टि इंफ्रास्ट्रकचर डेवलपमेंट लिमिटेड के प्लाट नंबर 14 की बिक्री रोकने के लिए आसनसोल कोर्ट में मामला कर आदेश प्राप्त किया. सनद रहे कि डॉ राय ने छह मई, 2011 को अक्षय तृतीया को तरंग बिल्डिंग के छठे टावर के चौथे तले के लिए 3,22,843 रूपये की बुकिंग चेक के माध्यम से की थी.
इसी प्रकार में सितंबर में दो किस्तो 2,69,304 रूपये का चेक से भुगतान किया गया. डॉ राय को बंगाल सृष्टि की ओर से बुकिंग के रूप में कुल 6, 02, 147 रूपये राशि का चेक दिया. इसके छह साल बाद बंगाल सृष्टि का तरंग के छठे टावर बन कर तैयार नहीं हुआ.