ननि प्रशासन को मनजीत कौर फाउंडेशन ने दिया एम्बुलेंस
आसनसोल : नगर निगम मुख्यालय परिसर में मनजीत कौर फांउडेशन के प्रतिनिधि आरएस चौधरी ने मेयर जितेंद्र तिवारी को एंबुलेंस डोनेट करते हुए एंबुलेंस की चाभी उन्हें सौंपी. श्री चौधरी ने अपनी स्वर्गिय पत्नी मनजीत चौधरी के स्मरण में एंबुलेंस डोनेट किया. मेयर श्री तिवारी ने उसका उघाटन किया. मेयर श्री तिवारी ने श्री चौधरी […]
आसनसोल : नगर निगम मुख्यालय परिसर में मनजीत कौर फांउडेशन के प्रतिनिधि आरएस चौधरी ने मेयर जितेंद्र तिवारी को एंबुलेंस डोनेट करते हुए एंबुलेंस की चाभी उन्हें सौंपी. श्री चौधरी ने अपनी स्वर्गिय पत्नी मनजीत चौधरी के स्मरण में एंबुलेंस डोनेट किया. मेयर श्री तिवारी ने उसका उघाटन किया. मेयर श्री तिवारी ने श्री चौधरी को सम्मानित किया. एंबुलेंस का उपयोग कुल्टी अंचल में स्वास्थ्य परिसेवामूलक कार्यो में किया जायेगा.
मेयर श्री तिवारी ने कहा शहर में व्यवसायियों एवं उधोगपतियों की लंबी सूची है. जो काफी धनवान ओर सुसंपन्न हैं. परंतु धन के साथ मन में सेवा और कार्य भावना भी होनी चाहिए.
उन्होंने श्री चौधरी के प्रति आभार प्रकट करते हुए उनके दिए एंबुलेंस को कुल्टी अंचल में स्वास्थ्यपरिसेवाओं के लिए व्यवहार किये जाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कुल्टी अंचल में एंबुलेंस नहीं था. इससे वहां के लोगों को सहयोग मिलेगा.
श्री चौधरी ने कहा बहुत से गरीब और जरूरतमंदों को आपात स्थितियों में एंबुलेंस परिसेवा की जरूरत पड़ती है. साधनों के अभाव में समय पर अस्पताल न पहुंच पाने के कारण कइ जिंदगियां रास्ते में ही दम तोड देती हैं.
ऐसे लोगों की वे मदद करना चाहते हैं.
अवसर पर सतपाल सिंह कीर, निगम के अधीक्षण अभियंता सुकमल मंडल, मेयर परिषद सदस्य (वाटर सप्लाइ) पूर्णशशि राय, मेयर परिषद सदस्य (रोजगार एवं आदिवासी उन्नयन) श्याम सोरेन, मेयर परिषद सदस्य (क्रीडा एवं संस्कृति) अभिजीत घटक, मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) दिव्येंदू भगत, बोरो चेयरमैन दयामय राय, बोरो चेयरमैन संगीता शारदा, बोरो चेयरमैन संजय नोनिया, पार्षद विवेक बनर्जी, पार्षद विनोद यादव, पार्षद भृगु ठाकुर, पार्षद इंद्रानी आचार्या, पार्षद वशीमुल हक, पार्षद कविता यादव, रविउल इस्लाम, अचिंतो बारूइ सह निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.