सीबीएसइ की 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट रहे बेहतर

रविवार की छुट्टी होने के कारण व्यक्तिगत स्तर से देखे रिजल्ट वेबसाइट पर विािन्न स्कूलों से परीक्षार्थियों के रिजल्ट जारी किये जायेंगे आज, रहा उल्लास आसनसोल. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद के स्तर से कक्षा 12वीं की ली गयी परीक्षा के परिणामों की घोषणा रविवार को हुयी. अधिसंख्य स्कूलों के परीक्षार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2017 10:03 AM
रविवार की छुट्टी होने के कारण व्यक्तिगत स्तर से देखे रिजल्ट वेबसाइट पर
विािन्न स्कूलों से परीक्षार्थियों के रिजल्ट जारी किये जायेंगे आज, रहा उल्लास
आसनसोल. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद के स्तर से कक्षा 12वीं की ली गयी परीक्षा के परिणामों की घोषणा रविवार को हुयी. अधिसंख्य स्कूलों के परीक्षार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. रविवार को स्कूलों में छुट्टी होने के कारण परीक्षार्थियों ने बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर ही अपने रिजल्ट देखे. स्कूल स्तर से सोमवार को रिजल्ट दिये जाने की घोषणा की गयी है. केंद्रीय विद्यालय (आसनसोल) में सीबीएसइ परीक्षा के परिणाम संतोषजनक रहे. विज्ञान संकाय में प्रथम -अविनाश कुमार सिंह (476), द्वितीय- मोहम्मद चांद शेर खान (470), तृतीय- कुमारी शारदा रानी (462), वाणिज्य संकाय में प्रथम- नंदीन शर्मा (441), द्वितीय-दिव्या जैसवाल (436), तृतीय- प्रिया कुमारी (427) तथा कला संकाय में प्रथम -अनुत्री विश्वास (436), द्वितीय-देवश्री परी (430) तथा तृतीय -सुमन कुमारी (396) रही.
इंडिया इंटरनेशन स्कूल के विज्ञान संकाय में 79 एवं वाणिज्य संकाय में 54 स्टूडेंटस परीक्षा में शामिल हुए. प्रिंसिपल एके शर्मा ने कहा कि परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत है. विज्ञान एवं वाणिज्य दोनों ही संकायों में स्कूल के दस स्टूडेंटस टॉपर रहे.
विज्ञान के टॉपरों में अनिकेत दास (91.8 फीसदी), मोहित कुमार सिंह (90.2 फीसदी), हिमांशु सिंह (85.4 फीसदी), रितीक कुमार राम (84.6 फीसदी), राम रितांकर हाजरा (82.6 फीसदी) तथा वाणिज्य संकाय के टॉपरों में सायोनी नंदी (91.6 फीसदी) , प्रेरणा मंडल (89.6 फीसदी), अमिषा तिबरेवाल (89.2 फीसदी), कमल पटेल (87.2 फीसदी) तथा गौतम अग्रवाल (86.6 फीसदी) शामिल हैं. फिजिक्स विषय में अनिकेत दास, हिमांशु सिंह, सौरव कुमार को 95 प्रतिशत, अनिकेत दास को गणित में 95 प्रतिशत, श्वेता चौधरी को अंग्रेजी में 93 प्रतिशत, कमल पटेल को एकाउंटेंसी में 95 प्रतिशत, सायोनी नंदी को इकॉनोमिक्स में 95 प्रतिशत, बिश्वास तिवारी को कंप्यूटर साइंस में 92 प्रतिशत, प्रमोणा दत्ता को पेंटिंग में 92 प्रतिशत, प्रेरणा मंडल को फिजिकल इडूकेशन में 100 प्रतिशत अंक मिले हैं.

Next Article

Exit mobile version