खदान से चुराया गया केबल बरामद

केबल काटने के बाद ले जाने में विफल रहे थे अपराधी, रखा झाड़ियों में सेंट्रल कोयला डिपो से खुलेआम होती है कोयले की लूट, महिलाएं सक्रिय चिनाकुड़ी. नियामतपुर फांडी क्षेत्न अंतर्गत चिनाकुडी तीन नंबर खदान में घुसकर रविवार की रात एक लाख रूपये से अधिक मूल्य का केबल अपराधियों ने काट लिया. मौका नहीं मिलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2017 9:08 AM
केबल काटने के बाद ले जाने में विफल रहे थे अपराधी, रखा झाड़ियों में
सेंट्रल कोयला डिपो से खुलेआम होती है कोयले की लूट, महिलाएं सक्रिय
चिनाकुड़ी. नियामतपुर फांडी क्षेत्न अंतर्गत चिनाकुडी तीन नंबर खदान में घुसकर रविवार की रात एक लाख रूपये से अधिक मूल्य का केबल अपराधियों ने काट लिया. मौका नहीं मिलने के कारण उन्होंने उसे झाड़ियों में छिपा दिया. इसीएल के सुरक्षा विभाग के अवर निरीक्षक बलदेब यादव की पहल पर उसे झाड़ियों से बरामद कर लिया गया. कंपनी कम्रियों् ने कहा कि खदान से केबल चोरी की घटना सामान्य बात है. इस तरह की घटनाएं कई बार हो चुकी है. प्रबंधन के स्तर से शिकायत दर्ज कराने के बाद भी पुलिस इन अपराधियों को दबोचने में सफल नहीं हो पाती है. अपराधियों का मनोबल बढ़ा रहता है.
कर्मियों ने कहा कि केंद्रीय कोयला डिपो से कोयले की लूट जारी है. डिपो में महिलाएं भी आसानी से घुस जाती है. तैनात सुरक्षा कर्मी भी महिलाओं के सामने लाचार बन जाता है. बदनामी या गलत आरोप से डर से सुरक्षा गार्ड दूर से ही भगाने की कोशिश करते हैं. परन्तु महिलाएं कोयला लूट कर ही हटती हैं. तोयला डिपो की चारदीवारी क्षतिग्रस्त होने के कारण अपराधी आसानी से प्रवेश कर जाते हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कोयला खदानों में आपराधिक घटनाओ ं को रोकने के लिए विभागीय सुरक्षा विभाग तथा सीआइएसएफ की तैनाती पहले से ही है. इन सुकक्षा एजेंसियों पर कंपनी हर माह करोड़ों रुपये खर्च करती हैं.

Next Article

Exit mobile version