डीएवी मॉडल के विद्यार्थियों ने गाड़े सफलता के झंडे
सीबीएसई 12वीं का परिणाम दुर्गापुर. सीबीएसई का एआइएसएसई रिजल्ट घेषित होते ही डीएवी मॉडल स्कूल के छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, अध्यापकों, गैर शिक्षक कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गयी. स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सफलता की अविरल धारा को अक्षुण्ण बनाये रखा. विदित हो कि इस वर्ष कुल 464 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुये थे. सभी विद्यार्थियों […]
सीबीएसई 12वीं का परिणाम
दुर्गापुर. सीबीएसई का एआइएसएसई रिजल्ट घेषित होते ही डीएवी मॉडल स्कूल के छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, अध्यापकों, गैर शिक्षक कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गयी. स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सफलता की अविरल धारा को अक्षुण्ण बनाये रखा. विदित हो कि इस वर्ष कुल 464 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुये थे. सभी विद्यार्थियों ने सफलता हािसल की है. विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा. स्कूल का औसत परिणाम 84.512 रहा.
उल्लेखनीय है िक कुल सात विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों में शत प्रतिशत अंक प्राप्त हुये हैं. गणित में आइरिन घोष को 100 अंक प्राप्त हुआ है, तो प्रियदर्शनी चट्टोपाध्याय एवं श्रेष्ठा मित्र को बायोलॉजी में 100 अंक प्राप्त हुये हैं. इसी प्रकार मुस्कान कालोटिया को इकोनॉमिक्स में तो आमिश भारती, तनिशा कुंभकार एवं यश चौहान को फिजिकल एडुकेशन में 100 अंक प्राप्त हुये हैं. विषयवार देखा जाय तो फिजिक्स में कुल 169 विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक आए हैं. 163 विद्यार्थियों ने फिजिकल एडुकेशन में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हािसल िकये हैं. केमेस्ट्री में 141 विद्यार्थियों को तो गणित में 120 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किया है. बायोलॉजी में 62, इकोनॉमिक्स में 61 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किया है.
विज्ञान संकाय में 96. 40 फीसदी अंक प्राप्त कर आइरिन घोष टॉपर रही तो ऋषिता आचार्य 96.20 अंक प्राप्त कर द्वितीय एवं रेतम रॉय 95.80 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे. वाणिज्य संकाय में मुस्कान कालोटिया 95.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अव्वल रही, वहीं नंदिनी सतनालिका 95.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय एवं नंदिनी सदानी 94.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही. कला संकाय में फराज आरिफ 96.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉपर रहा तो उदिता सेन ने 95.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय एवं देवाद्रिता मुखोपाध्याय ने 94.20 प्रतिशत अंक तथा अनुश्री माइती ने 94.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हािसल िकया है.
विद्यालय की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्राचार्य एवं पश्चिम बंगाल जोन की सह क्षेत्रीय निदेशिका पापिया मुखर्जी ने छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, अध्यापकों, गैर शिक्षक कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि आगामी वर्षों में भी सफलता की यह धारा जारी रहेगी.
मंगलपुर के एसकेएस पब्लिक स्कूल ने िकया शानदार प्रदर्शन
रानीगंज. रानीगंज के मंगलपुर के एसकेएस पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन िकया है. साइंस, कॉमर्स के कुल 131 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. सभी परीक्षार्थी उतीर्ण हुये हैं. कॉमर्स विभाग के टॉपर सैफ अली को 94 प्रतिशत अंक प्राप्त हुये. 92. 4 अंक के साथ अमृत सिंह िद्वतीय तथा 91.6 फीसदी अंक के साथ महक सोंथलिया ने तीसरा स्थान हािसल िकया है. विज्ञान विभाग में अलका दत्त को 93 प्रतिशत अंक प्राप्त हुये हैं. वह टॉपर हुई है. प्रिया कुमारी को 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. उसने दूसरा स्थान हािसल िकया है. स्कूल की प्रिंसिपल कुलजीत कौर ने बताया कि के स्कूल का रिजल्ट उत्कृष्ट हुआ है.