23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्क्रैप वाहन अग्निकांड में झुलसे बालक की हुई मौत

पश्चिम बर्दवान के कांकसा थाना क्षेत्र के पानागढ़ बाजार राइस मिल रोड स्थित स्कैप वाहन में खेलते समय आग की चपेट में आकर चार बच्चे झुलस गये थे. उनमें से एक बालक शिवा सिंह(छह) की कोलकाता के सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. सूचना मिलते ही पीड़ित परिवार में शोक छा गया.

पानागढ़.

पश्चिम बर्दवान के कांकसा थाना क्षेत्र के पानागढ़ बाजार राइस मिल रोड स्थित स्कैप वाहन में खेलते समय आग की चपेट में आकर चार बच्चे झुलस गये थे. उनमें से एक बालक शिवा सिंह(छह) की कोलकाता के सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. सूचना मिलते ही पीड़ित परिवार में शोक छा गया. घटना को लेकर भाजपा के पंचायत सदस्य पंकज जायसवाल ने बताया कि पानागढ़ कबाड़ी पट्टी संगठन से एक एंबुलेंस शव को लाने के लिए कोलकाता भेजा गया है. गत 14 नवंबर को यह हादसा हुआ था. घटना के बाद उक्त इलाके में अफरा-तफरी मच गयी थी. घटना के बाद उक्त बच्चों को उनके परिजन पहले दुर्गापुर महकमा अस्पताल बाद में दो बच्चों को दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था. इस घटना में आग में झुलसे बच्चों को बचाने के क्रम में एक युवक राजेश पासवान भी आंशिक रूप से घायल हो कर हदस गया था. घटना की सूचना के बाद कांकसा थाना पुलिस मौके वारदात पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई थी. घटना को लेकर स्थानीय महिला रेखा गोस्वामी ने बताया था कि घटना वाले दिन दो बजे के करीब स्कूल से आने के बाद पांच से आड़ वर्ष के मध्य के चार बच्चे जिनमें एक लड़की भी है वे लोग घर के समक्ष रखे हुए एक कार के खाली केबिन के भीतर घुसकर खेल रहे थे. इस बीच संभवत: वे बच्चे दीपावली के बचे हुए दीपक लेकर बाती बनाकर आग जलाकर खेल रहे थे. तभी किसी कारण वश उक्त आग केबिन के रेक्सीन वाले सीट पर पकड़ लिया. आग की लपट बढ़ने पर उक्त आग की चपेट में चारों बच्चे झुलस गए. इस बीच दो बच्चे किसी तरह आग लगी अवस्था में ही केबिन से निकल कर बाहर घर की तरफ भाग रहे थे तभी एक युवक ने उक्त बच्चों को इस अवस्था में देख उसे बचाने गया. इसके बाद वह भी आंशिक रूप से घायल होकर हदस गया.

इसके बाद उक्त बच्चों के परिजन और स्थानीय लोग उक्त बच्चों को बाहर निकाल कर पहले पानागढ़ ग्रामीण अस्पताल बाद में दुर्गापुर महकमा अस्पताल ले गए. यहां से दो बच्चों को मिशन अस्पताल ले जाया गया है. स्थानीय लोगों ने उक्त बच्चों का नाम मिठाई व्यवसाई अनिल साव के बच्चों आरुषी साव (8) ,आयुष साव (5) और स्थानीय निवासी रवि सिंह के दो बच्चे शिवा सिंह (6) व गोलू सिंह (5 ) बताये गये थे. इनमें से आरुषी और आयुष को दुर्गापुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त स्क्रैप केबिन माशूक नामक कबाड़ी व्यापारी का रखा था. स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना को लेकर पुलिस और प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की थी. घायलों में रवि सिंह के एक बच्चे की अस्पताल में आज हुई मौत की सूचना के बाद स्थानीय लोगों में घोर आक्रोश देखा जा रहा है. घटना को लेकर बर्दवान सदर भाजपा पार्टी अध्यक्ष रमन शर्मा ने कहा कि शिवा की मौत की सूचना से हम लोग मर्माहित है. शिवा को कोलकाता एसएसकेएम में किसी तरह भर्ती कराया गया था. लेकिन आज शिवा की इलाज के दौरान मौत हो गई है. पूर्व सांसद एसएस अहलूवालिया से मिली एंबुलेंस को कोलकाता भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें