दो मोटरसाइकिलों में हुई टक्कर दो युवकों की मौत, तीन घायल
जिले के सैंथिया थाना इलाके के ब्राह्मणी इलाके में सोमवार रात को तेज गति से आ रही दो बाइकों की आपसी टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी जबकि एक बच्चा और महिला समेत तीन लोग घायल हो गये. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे का शिकार सभी लोगों को सिउड़ी सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया.
बीरभूम.
जिले के सैंथिया थाना इलाके के ब्राह्मणी इलाके में सोमवार रात को तेज गति से आ रही दो बाइकों की आपसी टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी जबकि एक बच्चा और महिला समेत तीन लोग घायल हो गये. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे का शिकार सभी लोगों को सिउड़ी सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया. वहीं तीन लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. बाद में एक घायल युवक को बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि एक बाइक सैंथिया की ओर जा रही थी और दूसरी बाइक सैंथिया से अन्यत्र जा रही थी. ब्राह्मणी मोड़ के पास दोनों बाइकों के बीच आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गयी. पुलिस ने मृत युवकों के नाम शुभम धीवर (19) और विकास मंडल (23) बताये हैं. शुभम जिले के लाभपुर थाना इलाके के मीरपुर गांव तथा विकास सैंथिया का रहने वाला था. दो घायलों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. पुलिस ने बताया कि एक बाइक जो सैंथिया की थी उसपर विकास और उसका परिवार मौजूद था.हादसे में विकास की मौत हो गयी. उक्त बाइक पर मौजूद एक महिला और एक बच्चा बुरी तरह से घायल हो गये. जबकि लाभपुर के बाइक चालक की मौत हो गयी. उसपर सवार एक और युवक घायल हो गया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइकों को जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है