अंडाल के पालसबांध बाबुईसोल के एक घर में मृत मिले दंपती

अंडाल थानांतर्गत पालसबांध बाबुई सोल के एक घर में पति-पत्नी के शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतकों के नाम धनंजय चांद(51) व बासंती चांद(43) बताये गये हैं. इधर, बासंती के भाई दयाराम दलाल ने पुलिस से शिकायत की कि ससुराल में उसकी बहन का पति धनंजय ने पहले रस्सी से गला घोंट कर जान ली. फिर आत्महत्या कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 11:38 PM

अंडाल.

अंडाल थानांतर्गत पालसबांध बाबुई सोल के एक घर में पति-पत्नी के शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतकों के नाम धनंजय चांद(51) व बासंती चांद(43) बताये गये हैं. इधर, बासंती के भाई दयाराम दलाल ने पुलिस से शिकायत की कि ससुराल में उसकी बहन का पति धनंजय ने पहले रस्सी से गला घोंट कर जान ली. फिर आत्महत्या कर ली. यह भी आरोप लगाया कि बासंती को ससुराल में पति व अन्य लोग प्रताड़ित किया करते थे. यह भी कि बासंती के सारे जेवर पति ने बेच दिये थे. धनंजय चांद झांझरा मैन इंक्लाइन कोलियरी में कार्यरत था, पर इन दिनों ड्यूटी नहीं जा रहा था. दयाराम के मुताबिक उसे बहन की ससुराल से आये फोन पर वहां जल्दी आने को कहा गया था. फिर वह शादीशुदा बहन के यहां गया, तो देखा कि बिस्तर पर बासंती और घर के हॉल में धनंजय के शव पड़े हुए थे.

सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और मौत की पुष्टि व पंचनामे के बाद दोनों शवों को कब्जे में लेकर ऑटोप्सी के वास्ते आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. पुलिस इंस्पेक्टर पिंटू मुखर्जी ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामले हत्या व आत्महत्या के लगते हैं. हालांकि पुख्ता तौर पर पोस्टमॉर्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. घटनास्थल पर अंडाल थाना प्रभारी तन्मय रॉय और सीआइ पिंटू मुखर्जी भी पहुंचे और पड़ताल में लग गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version