पानागढ़.
पश्चिम बर्दवान के कांकसा थाना क्षेत्र के मलानदीघी ग्राम पंचायत अंचल के विष्णुपुर ग्राम के जंगल में तालाब में मछली पकड़ने के लिए डाले गये जाल में फंस कर एक बंदूक निकली, जिससे वहां के मछुआरे डर गये. एक नली बंदूक निकलते ही वहां सनसनी फैल गयी. इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी गयी. फिर पुलिस वहां पहुंची और उस बंदूक को कब्जे में लेकर थाने गयी. बंदूक पर जंग लगी हुई है. पुलिस का अनुमान है कि लंबे समय से बंदूक के पानी में पड़े रहने से उसमें जंग लग गयी है. छनबीन करके पुलिस यह जानने में लग गयी है कि यह बंदूक किसने व कब तालाब में गिरायी. स्थानीय लोगों ने दावा किया कि यह बंदूक पूर्ववर्ती वाममोर्चा सरकार के समय का आग्नेयास्त्र है. मालूम रहे कि कुछ साल पहले विष्णुपुर गांव में यमघोष नामक तालाब से कई देसी तमंचे बरामद किये गये थे. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने से तब माओवादियों ने पुलिस से बचने के वास्ते अपने तमंचे व बंदूकें जंगल के तालाब में फेंक दिये होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है