आसमान से गिरा विशाल ओला, बन गया गड्ढा
जिले के सिमलापाल थाना क्षेत्र के छोटो रामबनी इलाके में आसमान से तेज आवाज के साथ बर्फ का बड़ा टुकड़ा गिरने से इलाके में हड़कंप मच गया.
बांकुड़ा.
जिले के सिमलापाल थाना क्षेत्र के छोटो रामबनी इलाके में आसमान से तेज आवाज के साथ बर्फ का बड़ा टुकड़ा गिरने से इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे छोटा रामबनी इलाके में सड़क किनारे कई लोग विभिन्न कार्यों में व्यस्त थे, तभी अचानक आसमान से तेज आवाज के साथ कुछ गिरा, जिससे वहां लोग इधर-उधर भागने लगे. देखा गया कि आकाश से लगभग एक क्विंटल वजन का ओला या बर्फ का बड़ा पिंड गिरा है. बर्फ गिरने के साथ-साथ गिरने वाली बर्फ के प्रभाव से जमीन में एक गड्ढा भी ही गया. इसके बाद शोर-शराबे से इलाके के लोग मौके पर जमा हो गये. हालांकि, हर कोई इस बात को लेकर असमंजस में है कि आसमान से बर्फ का यह टुकड़ा कैसे गिरा. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वे दस फीट दूर काम कर रहे थे, तभी अचानक आसमान में तेज आवाज के साथ कोई चीज जमीन से टकराई। वे बर्फ के गोल टुकड़ों को देखने के लिए दौड़े लेकिन उन्हें डर था कि कहीं यह उन पर न गिर जाए और कोई दुर्घटना न हो जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है