बांकुड़ा के वार्ड छह में जर्जर मकान का बड़ा हिस्सा ढहा
घटना की खबर मिलते ही स्थानीय पार्षद राजीव दे वहां पहुंचे. सूचना पाकर बांकुड़ा सदर थाने की पुलिस भी पहुंची.
दो मंजिला मकान में रहते हैं दो परिवार, डर के साये में जी रहे इमारत के खतरनाक हिस्से को जल्द ही तोड़ दिया जायेगा : पार्षद बांकुड़ा. शनिवार को सुबह शहर के वार्ड छह के इंदारा गोड़ा इलाके में एक जीर्ण-शीर्ण मकान का बड़ा हिस्सा टूट कर नीचे गिर गया. हालांकि इसमें जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. बताया गया है कि दो दशक पहले ही नगरपालिका ने उक्त मकान को खतरनाक (कंडेम स्ट्रक्चर) घोषित कर दिया था, किंतु उसके मालिक के बांकुड़ा शहर में नहीं होने से मकान की दशा सुधारने को कुछ नहीं किया गया. पहले इस मकान में 10 परिवार रहते थे, जो आज घट कर दो पर सिमट आये हैं. घटना की खबर मिलते ही स्थानीय पार्षद राजीव दे वहां पहुंचे. सूचना पाकर बांकुड़ा सदर थाने की पुलिस भी पहुंची. दो मंजिला मकान में एक परिवार ऊपर रहता है, तो एक परिवार नीचे. भूतल पर एक दर्जी की दुकान है. हादसे के बाद से तीनों परिवार भयभीत हैं. मकान के निचले तल पर टेलरिंग शॉप चलानेवाले विष्णु शर्मा ने बताया कि जिस जगह मकान का हिस्सा टूट कर गिरा, वहां कुछ देर पहले ही कुछ लोग थे. गनीमत रही कि जब कंक्रीट का हिस्सा ढहा, तो वहां कोई नहीं था. हालांकि विष्णु शर्मा ने कुछ वर्षों से मकान की हालत को देखते हुए अपने परिवार को यहां से अन्यत्र शिफ्ट कर दिया है. बस अपनी दर्जी की दुकान यहां से चलाते हैं. उनके मुताबिक अब यहां रहना खतरे से खाली नहीं है. मौके पर पार्षद राजीव दे ने कहा कि मकान काफी पुराना है. मकान मालिक मुंबई में रहता है. नगरपालिका ने 20 वर्ष पहले ही इस इमारत को कंडेम स्ट्रक्चर घोषित कर दिया था. किंतु निर्देश के बाद उचित कदम नहीं उठाने से आज यह अनहोनी हो गयी. मकान में रहनेवाले दोनों परिवारों से अन्यत्र शिफ्ट होने का पार्षद ने अनुरोध किया. इसमें नगरपालिका से सहयोग दिलाने का भरोसा भी दिया. मकान के खतरनाक हिस्से को गिराने की नगरपालिका से अपील की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है