फुटबॉल मैदान के पास एक व्यक्ति का शव मिला
कुमारडीही गांव में रविवार को दो जुड़वां बहनें लापता हुई थीं, सोमवार को घटनास्थल से पड़ोस के एक युवक का शव पेड़ से लटकता बरामद किया गया. स्थानीय लोगों का मानना है कि दोनों घटनाओं के बीच कोई संबंध हो सकता है. रविवार की सुबह से कुमारडीही गांव के बाउरीपाड़ा की चौथी कक्षा की दो छात्राएं, जो जुड़वां बहनें हैं, रहस्यमय तरीके से लापता हैं, उन्हें आखिरी बार कुमारडीही उदयन संघ मैदान में देखा गया था.
पांडवेश्वर.
कुमारडीही गांव में रविवार को दो जुड़वां बहनें लापता हुई थीं, सोमवार को घटनास्थल से पड़ोस के एक युवक का शव पेड़ से लटकता बरामद किया गया. स्थानीय लोगों का मानना है कि दोनों घटनाओं के बीच कोई संबंध हो सकता है. रविवार की सुबह से कुमारडीही गांव के बाउरीपाड़ा की चौथी कक्षा की दो छात्राएं, जो जुड़वां बहनें हैं, रहस्यमय तरीके से लापता हैं, उन्हें आखिरी बार कुमारडीही उदयन संघ मैदान में देखा गया था. सोमवार को पड़ोसी उज्ज्वल बाउरी (35) का शव उसी जगह में एक पेड़ से लटकता मिला. बताया जाता है कि मृतक उज्ज्वल दोनों लापता बहनों के पड़ोस में रहता है. पुलिस ने उज्ज्वल बाउरी का शव बरामद कर थाने ले गयी. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया गया. पड़ोसियों ने बताया कि वह लापता दोनों बहनों के पड़ोस का रहने वाला है. कल दोनों बहनों की जांच करने के बाद पुलिस को पता चला कि दोनों जुड़वां बहनों को आखिरी बार कुमारडीही उदयन संघ मैदान में देखा गया था, जहां आज उज्ज्वल का शव बरामद किया गया. सुबह मैदान में आये कई लोगों ने बताया कि उन्होंने जुड़वा बहनों को मैदान में खेलते देखा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है