11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाखों के सरिये लदे ट्रक की हाइजैकिंग में दो और अरेस्ट, भेजे गये लॉकअप

कोकओवन थाने की पुलिस ने लाखों के सरियों से लदे ट्रक की हाइजैकिंग के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनके नाम शेख बादशाह( 24) व शाहिद खान उर्फ नयन(25) बताये गये हैं. शेख बादशाह मोल्लापाड़ा और शाहिद खान तिलकचंदपुर गांव का बाशिंदा है.

दुर्गापुर.

कोकओवन थाने की पुलिस ने लाखों के सरियों से लदे ट्रक की हाइजैकिंग के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनके नाम शेख बादशाह( 24) व शाहिद खान उर्फ नयन(25) बताये गये हैं. शेख बादशाह मोल्लापाड़ा और शाहिद खान तिलकचंदपुर गांव का बाशिंदा है.

सोमवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश करने पर दोनों आरोपियों को सात दिनों की पुलिस रिमांड में लॉकअप भेज दिया गया. ध्यान रहे कि माल के साथ ट्रक की हाइजैकिंग के मामले में पहले ही तन्मय गोराई (27) नामक ट्रक चालक को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड में लिया गया है. उससे पुलिस पूछताछ कर रही है. आरोपियों के खिलाफ शिकायत पर गत एक दिसंबर को थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू की गयी है.

पुलिस को बादशाह व शाहिद के ट्रक हाइजैकिंग में लिप्त रहने के सबूत मिले हैं. पुलिस ने बताया कि गत अक्तूबर में अंगदपुर औद्योगिक क्षेत्र से तकरीबन 25 टन सरिये लाद कर ट्रक कोलकाता के लिए रवाना हुआ था. माल के साथ ट्रक समय से गंतव्य पर नहीं पहुंचा और बीच रास्ते से रहस्यमय ढंग से गायब हो गया था. ट्रांसपोर्टर ने काफी खोजबीन की, पर माल के साथ ट्रक व उसके चालक तन्मय गोराई का पता नहीं चला. आखिरकार ट्रांसपोर्टर की शिकायत पर गत 31 दिसंबर को कोकओवन थाने में केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की. 
पड़ताल के क्रम में पुलिस ने कोलकाता के डायमंड हार्बर इलाके से उस ट्रक के साथ चालक तन्मय गोराई को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद ट्रक से उड़ाये गये माल में से करीब 13 टन सरिये पुलिस ने बरामद कर लिये. अब तक मामले में कुल तीन लोग पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं. मामले की तफ्तीश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें