आसनसोल. झारखंड से अवैध कोयला का भारी पैमाने पर सप्लाई बंगाल में हो रहा है. कुल्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगाल झारखंड बॉर्डर डुबूडी नाका पर 20 टन अवैध कोयला के साथ पकड़ा गया एक ट्रक के चालक सुजीत कुमार ने इसका खुलासा किया. उसने पुलिस को बताया कि वाहन मालिक के साथ मिलकर वह अपने अन्य साथियों के साथ झारखंड के अवैध खदानों से कोयला खरीदता है और उसे काले बाजार में बेचता है. यह अवैध कारोबार वह लंबे समय से कर रहा है. कुल्टी थाना के चौरंगी पुलिस फांडी में तैनात अवर निरीक्षक उज्ज्वल दत्ता की शिकायत पर इस मामले में बीएनएस की धारा 303(2)/317(2)/317(4)/317(5)/61(2) और 30(ii) सीएमएन एक्ट तथा 21 एमएमडीआर एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है. गौरतलब है कि अवैध कोयला, बालू सहित अन्य कारोबारों को लेकर मुख्यमंत्री के नाराजगी जताने के बाद से इलाके में पुलिस की गतिविधि काफी तेज हो गयी है. इसके बावजूद भी अवैध कारोबार करनेवाले अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी प्रकार कोयला के अवैध कारोबार पर पुलिस ने कार्रवाई की. झारखंड से भारी पैमाने में अवैध कोयला बंगाल में सप्लाई को लेकर पुलिस अनेकों बार कार्रवाई की है. सोमवार को झारखंड से अवैध कोयला लेकर आ रहे एक ट्रक को पुलिस ने पकड़ा. अवर निरीक्षक श्री दत्ता ने अपनी शिकायत में कहा कि डुबूडी नाका पर ट्रक को रोका गया. पूछताछ में ट्रक चालक ने कोयला से जुड़ा कोई कागजता नहीं दिखा पाया. उसने स्वीकार किया कि यह अवैध कोयला है और झारखंड के अवैध खदानों से निकालकर लाया जा रहा है. जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है