मनसा पूजा के दौरान करंट से एक महिला की मौत

मनसा देवी के मंदिर की सजावट के समय लोहे के ग्रिल में उतरा करंट

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 12:41 AM

बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के मंतेश्वर थाना क्षेत्र के भरूचा गांव में मनसा देवी की पूजा को लेकर मंदिर की सजावट के समय ग्रिल में उतरे करंट की चपेट में आने से एक महिला भक्त की मौत हो गयी, जबकि पांच अन्य महिलाएं घायल होकर बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में उपचाराधीन हैं. उनमें एक की हालत गंभीर बतायी गयी है. इससे पहले तगड़ा करंट लगने से अचेत हुई एक महिला को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. करंट लगने से हुए हादसे के बाद गांव में सनसनी फैल गयी है. घटना के बाद गांव में उत्तेजना फैल गयी. इसके मद्देनजर भारी पुलिस बल को उतारा गया, जिसने परिस्थिति को नियंत्रित किया. मृत महिला का नाम कदम हाजरा(49) बताया गया है. वहीं, करंट लगने से घायल महिलाओं के नाम पिंकी दास, झूलन घरुई, मालविका खान, सुमित्रा घोष व मंजू घोष बताये गये हैं. ये सब भरूचा गांव की ही रहने वाली हैं. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि भरूचा गांव में इस साल भी मनसा देवी पूजा की भव्य तैयारी चल रही थी. बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे हुए थे. इनमें अधिकतर महिलाएं थीं. स्थानीय सूत्रों की मानें, तो मंदिर प्रांगण में लगे लोहे के ग्रिल में अचानक बिजली का करंट उतर गया. फलस्वरूप ग्रिल का करंट पास ही खड़ी महिलाएं को लगा और कई अचेत होकर गिर पड़ीं. बताया गया है कि करंट के संपर्क में आने से कुल छह महिलाओं को झटका लगा. इन महिलाओं को स्थानीय लोग पहले मंतेश्वर ब्लॉक अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने एक महिला कदम हाजरा(49) को मृत करार दिया. बाकी पांच महिलाओं को बेहतर उपचार के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और घटना की जांच में जुट गयी. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर भेज दिया है. हादसे के बाद गांव के लोगों में शोक की लहर छा गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version