एमडीओ मॉडल के खिलाफ कुनुस्तोड़िया में सीटू की सभा

इसीएल में एमडीओ माडल एवं रेवन्यू शेयरिंग के विरोध में गुरुवार को कुनुस्तोड़िया कोलियरी के दो नंबर पिट में कोलियरी मजदूर सभा (सीटू ) की ओर से सभा का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 9:36 PM

रानीगंज.

इसीएल में एमडीओ माडल एवं रेवन्यू शेयरिंग के विरोध में गुरुवार को कुनुस्तोड़िया कोलियरी के दो नंबर पिट में कोलियरी मजदूर सभा (सीटू ) की ओर से सभा का आयोजन किया गया. इस बारे में सीटू नेता आभास रॉय चौधरी ने कहा एमडीओ मॉडल या रेवेन्यू शेयरिंग, नाम कोई भी हो लेकिन बात यह है कि कोयला खदानों को निजी हाथों में सौंपने की कोशिश की जा रही है. जिससे आने वाले समय में श्रमिकों को भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि परासिया में जो घटना हुई यह निजीकरण से होने वाले नुकसान का जीता जागता उदाहरण है. उन्होंने कहा कि ठेका श्रमिक की मौत के बात परासिया कोयला खदान प्रबंधन की ओर से कहा जा रहा है कि मृतक कौन था उन्हें नहीं पता. यह तब हो रहा है जब अभी भी कोयला उद्योग भारत सरकार के अधीन है. लेकिन जब कोयला उद्योग का पूरी तरह से निजीकरण हो जायेगा ,तब क्या होगा. यह सोचा जा सकता है .उन्होंने कहा कि एक आंकड़े के मुताबिक कोयला उद्योग में हादसों में मरने वाले 73% ठेका श्रमिक होते हैं. मौके पर सीटू नेता कलीमुद्दीन अंसारी, मोइनाथ मंडल, शंभू नाथ सिंह सहित अन्य सीटू नेता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version