अपने ट्रक पर लदे धान को लेकर फरार

धान लूटने का प्लान हुआ फेल, आखिरकार पुलिस के शिकंजे में फंस गये आरोपी

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 1:11 AM

धान को बेचने का था इरादा ट्रक का मालिक, चालक और खलासी गिरफ्तार

बांकुड़ा. बेलियातोड़ थाना क्षेत्र से अपने ही ट्रक पर लदे धान को लेकर फरार होने के आरोप में बांकुड़ा जिला पुलिस की टीम ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार हुए लोगों में ट्रक के चालक व खलासी के साथ ट्रक का मालिक भी शामिल है. पुलिस ने माल समेत ट्रक को जब्त कर लिया. मंगलवार को बांकुड़ा जिला पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस बैठक मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सिद्धार्थ दोरजी ने इसकी जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि बेलियातोड़ थाने में केस नं. 02/25 में यू/एस- 303(2)/316(2) बीएनएस (चोरी/आपराधिक विश्वासघात) की जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि गत दो जनवरी को बिहार के बांका जिले के अमरपुर थाना अंतर्गत कामदेवपुर ग्राम के निवासी रोहित कुमार ने एक ट्रक में 30.270 टन धान लोड कराया था. ट्रक का नंबर डब्ल्यूबी23एफ/ 5286 था जो बर्दवान के सेहराबाजार न्यू शुभ लक्ष्मी राइस मिल तक सामान पहुंचाने के लिए दीपक रोडवे ट्रांसपोर्ट, बिहार के माध्यम से भेजा गया था. ट्रक में शिकायतकर्ता रोहित के पिता रामबिलास साह, ड्राइवर और हेल्पर के साथ बर्दवान के लिए निकले थे.

रोहित के पिता को बरगला कर धान लूटने का था प्लान

तीन जनवरी को दुर्गापुर के पास बर्दवान जाने के दौरान ड्राइवर और खलासी ने रामबिलास साह को समझाया कि लोड की ऊंचाई अधिक होने के कारण उन्हें बसकोपा टोल पर एमवीआइ की समस्या का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए उनके लिए सोनमुखी की ओर से बेलियातोड़ होते हुए जाना बेहतर होगा. जिसके चलते घटना के दिन रात लगभग 11.30 बजे रोहित के पिता होटल के सामने धान लदे वाहन को खड़ा करके रात्रि भोज के लिए बेलियातोड़ के एक होटल में गये. जिस समय श्री साह होटल के अंदर खाना खा रहे थे, उसी समय उक्त ट्रक का चालक और खलासी धान को कहीं और बेचने के इरादे से धान लदे ट्रक को लेकर भाग गये.

इसके बाद हुई शिकायत के आधार पर उपरोक्त मामला दर्ज किया गया. जांच पड़ताल के दौरान चालक, खलासी और ट्रक के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही गिरफ्तार चालक, खलासी के इकबालिया बयान के अनुसार, धान से लदा ट्रक छह जनवरी को कोतुलपुर थाना क्षेत्र से थाना प्रभारी की सहायता से बरामद किया गया. छह जनवरी को आरोपी ड्राइवर दीपेन गोस्वामी, जो कोतुलपुर के माझी पुस्करुनी का निवासी है, को गिरफ्तार किया गया. उसे 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया है. साथ ही छह जनवरी को ही खलासी टोटन बंसारी को गिरफ्तार किया गया. वह कोतूलपुर के केलोपुर का निवासी है. खलासी की टीआई परेड के माध्यम से ट्रक के मालिक अचिंत्य घोष को गिरफ्तार किया गया. वह कोतुलपुर के पन्नाहर ग्राम का निवासी है. धान से लदा ट्रक मां लक्ष्मी होटल के पास जब्त किया गया. कोतुलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिर्जापुर मोड़ पर दो फर्जी नंबर प्लेट पाये गये. जांच के दौरान यह भी पता चला कि ट्रक के फर्जी पंजीकरण नंबर का उपयोग करके चालक, खलासी और मालिक का मकसद ट्रक पर लदे पूरे धान को बेचना था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version