झांझरा एमआइसी में हादसा, ठेकाकर्मी की मौत

लावदोहा फरीदपुर थानांतर्गत इसीएल झांझरा क्षेत्र एमआइसी में शुक्रवार रात की पाली में वर्किंग सेक्शन में कोयले की चट्टान गिरने से गैनवोल कंपनी के एक कर्मचारी की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 9:42 PM

पांडवेश्वर.

लावदोहा फरीदपुर थानांतर्गत इसीएल झांझरा क्षेत्र एमआइसी में शुक्रवार रात की पाली में वर्किंग सेक्शन में कोयले की चट्टान गिरने से गैनवोल कंपनी के एक कर्मचारी की मौत हो गयी, मृतक का नाम निर्मल भुइया(35) बताया गया है. सीएम सेक्शन में काम करते समय साइड फॉल हो गया, जिसके नीचे आने से निर्मल बुरी तरह जख्मी हो गया. सहकर्मी श्रमिकों ने उसे खदान से तुरंत ऊपर निकाला और नजदीकी अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया. पीड़ित परिवार को मुआवजे के मुद्दे पर दोपहर जीएम आरसी महापात्र, एपीएम रंगन चंद्र और विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, इंटक सीएमयू के सचिव कृष्ण राय, एचएमएस के शब-ए-आलम, बीएमएस, केकेएससी,सीटू तथा अन्य श्रमिक संगठन के सदस्यगण मौजूद रहे. तय हुआ कि मृत ठेका श्रमिक के परिवार को गैनवोल कंपनी 20 लाख का मुआवजा और उसकी विधवा को कंपनी में रोजगार देना होगा. पीड़ित परिवार को इसीएल तीन लाख रुपये का हर्जाना देगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version