कांकसा में 1 करोड़ की ब्राउन शुगर पकड़ी

मादक द्रव्य तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के तहत राज्य पुलिस के िवशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने पूर्व बर्दवान के कांकसा थाना क्षेत्र के दार्जिलिंग मोड़ ब्लॉक अस्पताल के पास अंडरपास में अभियान चला कर एक करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर पकड़ी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 9:40 PM

पानागढ़.

मादक द्रव्य तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के तहत राज्य पुलिस के िवशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने पूर्व बर्दवान के कांकसा थाना क्षेत्र के दार्जिलिंग मोड़ ब्लॉक अस्पताल के पास अंडरपास में अभियान चला कर एक करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर पकड़ी. इसकी बाजार में अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गयी है. साथ ही तस्करी के एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया. उसका नाम अजीत कुमार दास (49) और ठिकाना बुदबुद थाना क्षेत्र का सुकडाल ग्राम बताया गया है. कांकसा थाने की पुलिस ने आरोपी को आसनसोल जिला अदालत में पेश कर रिमांड की अर्जी दी. वहां से आरोपी को 12 दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. हवालात में आरोपी से पुलिस पूछताछ में लग गयी है. यह जानकारी देते हुए कांकसा के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) सुमन कुमार जायसवाल ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद मंगलवार शाम पुलिस के िवशेष कार्यबल की टीम ने पानागढ़-दार्जिलिंग मोड़ के पास अंडरपास से एक युवक को रोक कर तलाशी ली.

उसके पास से करीब 1.12 किलोग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गयी. उसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने अगले दिन आसनसोल जिला अदालत में पेश किया.

वहां से आरोपी की पुलिस रिमांड की अर्जी मंजूर कर ली गयी. पुलिस िरमांड में आरोपी से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी किस मादक द्रव्य तस्करी गिरोह से जुड़ा है. यह भी कि ये ब्राउन सुगर उसे कहां से मिली और इसे कहां व किसे सप्लाई करनेवाला था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version