बांकुड़ा : किशोरी की हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार

मंगलवार को घटना की जानकारी यहां प्रेस मीट में एडिशनल एसपी-हेडक्वार्टर सिद्धार्थ दोरजी ने दी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 6:49 AM

बांकुड़ा. आदिवासी समुदाय की किशोरी की हत्या के मामले में जिले के छातना ब्लॉक के झांटीपहाडी क्षेत्र में उत्तेजना है. किशोरी के मां-बाप की शिकायत पर थाने में हत्या का केस दर्ज कर पुलिस ने जांच करते आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसका नाम नाशीष किस्कू(19) बताया गया है. मंगलवार को घटना की जानकारी यहां प्रेस मीट में एडिशनल एसपी-हेडक्वार्टर सिद्धार्थ दोरजी ने दी. बताया कि शनिवार को किशोरी की हत्या की गयी है. सूत्रों की मानें, किशोरी अपने घर के पास मैदान में गाय चराने गयी थी. बहुत देर तक घर वापस नहीं आयी, तो परिजनों ने खोज शुरू की. इस क्रम में रात में मैदान में किशोरी का शव पड़ा पाया गया. खबर पाकर पुलिस वहां पहुंची और मौत की पुष्टि व पंचनामे के बाद शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया. परिजनों का आरोप है कि किशोरी का गला घोंट कर कत्ल किया गया है. हालांकि इसकी तसदीक पोस्टमार्टम के बाद होगी. घटना की प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस ने बताया कि किशोरी के गले पर निशान पाये गये हैं, जिससे लगता है कि उसका गला घोंटा गया होगा. कलह के मूल में पारिवारिक झगड़ा बताया जा रहा है. मंगलवार को कोर्ट में पेश कर आरोपी को पुलिस रिमांड में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version