तृणमूल अंचल अध्यक्ष पर लगा जुए का विरोध करने वाले को पीटने का आरोप
इन आरोपों से अंचल की राजनीति गरमा गयी है.
जामुड़िया. तृणमूल कांग्रेस के खास केंदा छह नंबर डिपो धौड़ा के अंचल अध्यक्ष पर जुए का विरोध करने वाले व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगा है. इन आरोपों से अंचल की राजनीति गरमा गयी है. इस बारे में पीड़ित पूरन सिंह ने आरोप लगाया कि रॉकी पासवान और महेश पासवान जुए का अड्डा चलाते हैं. लोग वहां पर जुआ खेलने आते हैं, वहां लोग शराब पीते हैं और गाली गलौज करते हैं. उन्होंने इस बात का विरोध किया तो महेश पासवान तथा उनके दो पुत्रों, दीपक पासवान और रॉकी पासवान ने उनपर हमला किया. लाठी, डंडे, रॉड से हमला किया गया. पत्थरबाजी भी की गयी. पूरन सिंह ने आरोप लगाया कि महेश पासवान और उनके दोनों बेटे उनकी गैर मौजूदगी में उनके घर में घुस गये और उनकी बुजुर्ग मां और पत्नी के साथ मारपीट की. घटना की सूचना पाकर जब वह मौके पर आये तो उनके साथ भी मारपीट की गयी और उन्हें जान से मारने की कोशिश की गयी. उनके मोहल्ले वालों ने उन्हें बचा लिया. इसलिए उनकी जान बची. उन्होंने कहा कि बाप और दोनों बेटे मिलकर यहां पर जुए का अड्डा चलाते हैं और पार्टी की आड़ में इस तरह के अनैतिक और अवैध काम करते हैं. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो हमला किया गया. उन्होंने कहा कि वह इस मामले में पुलिस से शिकायत करने के बारे में सोच ही रहे थे लेकिन जब उन्होंने अपने घर के सामने गाड़ी खड़ी करने को लेकर आपत्ति जताई तो उनके साथ इस तरह की मारपीट की गयी. उन्होंने इसे लेकर जामुड़िया थाने में शिकायत दर्ज करायी है. दूसरी तरफ इस बारे में महेश पासवान का कहना है कि उनके ऊपर जो भी आरोप लगाये जा रहे हैं वह पूरी तरह से निराधार हैं. उन्होंने पूरन सिंह पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनकी पोती के साथ मारपीट की. उन्होंने कहा कि वह ना तो जुए का अड्डा चलाते हैं और न हीं शराब पीते हैं या ऐसा कोई अवैध काम करते हैं. इस मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ जामुड़िया थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रॉकी पासवान को बीती रात हिरासत में ले लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है