कुल्टी के कुलतोड़ा में सरकारी जमीन पर कब्जे का आरोप
कुल्टी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुलतोडा इलाके में जमीन माफियाओं के एक सक्रिय सिंडिकेट द्वारा सरकारी जमीन को बेचने का आरोप लगा है.
आसनसोल.
कुल्टी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुलतोडा इलाके में जमीन माफियाओं के एक सक्रिय सिंडिकेट द्वारा सरकारी जमीन को बेचने का आरोप लगा है. आसनसोल नगर निगम की पूर्व उपमेयर तब्बसुम आरा ने आरोप लगाते हुये कहा कि वर्ष 2019 में ग्रीन प्रोजेक्ट के तहत दमकल विभाग का कार्यालय बनाने के लिए कुल्टी विधानसभा इलाके में रहने वाले लोगों की वर्षों से चली आ रही मांग को पूरा करने के लिए निगम के मेयर, जिलाधिकारी तथा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा गया था. उनके पत्र पर सुनवाई करते हुए कुल्टी विधानसभा इलाके में एक ग्रीन प्रोजेक्ट के माध्यम से दमकल विभाग का कार्यालय बनाने का निर्देश दिया गया. जिला प्रशासन ने कुल्टी के कुलतोडा मौजा में प्लॉट नंबर 642 में करीब 30 शतक सरकारी जमीन भी मुहैया करवा दी. दमकल विभाग का कार्यालय बनाने के लिए पूरी तैयारी हो चुकी थी. दमकल कार्यालय परियोजना का डीपीआर और टेंडर होना बाकी था. तभी देश में कोरोना ने अपना पैर पसार लिया और कार्यालय की बिल्डिंग के लिए जारी होने वाले टेंडर को स्थगित कर दिया गया. 2022 के समय जब कोविड गया तो देखा गया कि कुछ जमीन माफियाओं ने उस ग्रीन प्रोजेक्ट की जमीन दखल कर ली था.जमीन माफियाओं के सिंडिकेट ने उक्त जमीन पर अपना अवैध कब्जा कर लिया और जमीन की प्लॉटिंग कर उसे बेचना शुरू कर दिया. वर्ष 2024 के दिसंबर महीने तक जमीन का एक टुकड़ा भी शेष नहीं बचा है. कुछ दिनों पूर्व राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरकारी जमीन, सरकारी तालाबों की भराई को लेकर कार्रवाई शुरू की है. आसनसोल के करीब पांच जमीन माफियाओं को गिरफ्तार किया गया. मुख्यमंत्री के आदेश पर जमीन माफियाओं पर कार्रवाई शुरू हुई है, तब्बसूम आरा ने सीएम से अपील की है कि वह उक्त जमीन पर कब्जा करने वाले माफियाओं पर भी कार्रवाई करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है