पश्चिम बंगाल : गाय चोरी करना चोरों को पड़ा महंगा, ग्रामीणों ने पकड़ा और पीट-पीट कर मार डाला

ग्रामीणों का आरोप है की विगत एक माह में गांव से करीब पंद्रह गायों की चोरी हुई है. घटना को लेकर पुलिस को शिकायत करने के बाद भी कोई लाभ नहीं हुआ. बाध्य होकर हमलोग स्वंय गांव की पहरेदारी कर रहे है.

By Shinki Singh | December 23, 2023 5:53 PM

बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : गाय चोरी करने आए बदमाशों के दल से दो लोगों को पकड़ कर स्थानीय ग्रामीणों (villagers) ने पीट-पीट कर मार डाला है. यह सनसनीखेज मामला पूर्व बर्दवान जिले के जमालपुर थाना इलाके के तुरुक मैना ग्राम की है. पुलिस मौके पर पहुंच कर परिस्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई है. एक ओर जहां गौ तस्करी का मामला राज्य में बढ़ता जा रहा है वही उक्त गांव के लोग काफी दिनों से गांव से गायों की हो रही चोरी की घटना को लेकर परेशान थे. इस बीच रात में गांव के लोग पारी लगाकर रखवाली करने को बाध्य हुए थे.

इसी बीच शुक्रवार मध्य रात एक पिकप वैन लेकर गांव से गाय चोरी करने पहुंचे पांच बदमाशों के दल द्वारा चोरी की वारदात के समय ग्रामीणों ने उक्त बदमाशों को घेर लिया. लेकिन इस बीच रात के अंधेरे का फायदा उठाकर तीन बदमाश भागने में सफल रहे लेकिन दो बदमाश ग्रामीणों के आक्रोश से बचने के लिए तालाब में छिप गए थे. तभी ग्रामीणों ने उक्त दोनों गाय चोरों को पकड़ कर तालाब से निकाल कर रात भर जमकर पिटाई की.

Also Read: पश्चिम बंगाल :अग्निमित्रा पॉल ने कहा,ममता बनर्जी में अगर हिम्मत हो तो वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ लड़े चुनाव

घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके वारदात पर पहुंच कर घायलों को बरामद कर उन्हें अस्पताल ले गई लेकिन चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इस घटना को लेकर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.ग्रामीणों का आरोप है की विगत एक माह में गांव से करीब पंद्रह गायों की चोरी हुई है. घटना को लेकर पुलिस को शिकायत करने के बाद भी कोई लाभ नहीं हुआ. बाध्य होकर हमलोग स्वंय गांव की पहरेदारी कर रहे है. पुलिस दोनों शवों को बरामद कर उन्हे बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है.

Also Read: पश्चिम बंगाल : सरकारी बाबुओं को नये साल में ममता बनर्जी का तोहफा, डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी

Next Article

Exit mobile version