अस्पताल के क्लर्क पर नर्सों को धमकी देने का आरोप

अस्पताल के एक क्लर्क पर स्वास्थ्यकर्मियों को धमकी देने का आरोप लगाया गया है. जिले के पूंचा प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में यह घटना हुई है. स्वास्थ्य केंद्र की नर्स अंजना मुर्मू व स्वास्थ्यकर्मी सोनाली मिश्रा का आरोप है कि उन लोगों को हमेशा यहां के क्लर्क अपूर्व लाल महतो बात-बात में धमकी देते रहते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 9:48 PM

पुरुलिया.

अस्पताल के एक क्लर्क पर स्वास्थ्यकर्मियों को धमकी देने का आरोप लगाया गया है. जिले के पूंचा प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में यह घटना हुई है. स्वास्थ्य केंद्र की नर्स अंजना मुर्मू व स्वास्थ्यकर्मी सोनाली मिश्रा का आरोप है कि उन लोगों को हमेशा यहां के क्लर्क अपूर्व लाल महतो बात-बात में धमकी देते रहते हैं. सोनाली का आरोप है कि यदि वे लोग छुट्टी का आवेदन करती हैं, तो उसे मंजूर नहीं किया जाता है. पिछले पांच साल से वे प्रताड़ित हो रहे हैं. उन लोगों की पदोन्नति भी नहीं हो रही है. सरकार के नियमों के अनुसार उन लोगों को जिस तरह का अनुदान मिलना चाहिए, वह भी नहीं मिलता है. जब भी इस विषय में उनसे कहने जाते हैं, तो अपूर्व लोगों को नौकरी से निकाल देने का धमकी देते हैं. इसकी शिकायत नर्सों ने प्रखंड के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी नवकुमार विश्वास से भी की है, पर आज तक अपूर्व के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. क्योंकि पूरे अस्पताल में थ्रेट कल्चर का बोलबाला है. शिकायत करने पर अक्सर नौकरी से निकाल देने की धमकी दी जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version