जेवर छिनतई के मामले का सरगना हुआ अरेस्ट
जिले के कांकड़तला थाने की पुलिस ने सोने के जेवरों से भरे बैग की छिनताई के मामले में मास्टरमाइंड यानी मुख्य आरोपी को दुबराजपुर में किराये के घर से दबोच लिया. वह भी पेशे से जौहरी है. उसके पास से जेवरात बरामद कर लिये गये हैं. उसका नाम तापस कविराज बताया गया है.
बीरभूम.
जिले के कांकड़तला थाने की पुलिस ने सोने के जेवरों से भरे बैग की छिनताई के मामले में मास्टरमाइंड यानी मुख्य आरोपी को दुबराजपुर में किराये के घर से दबोच लिया. वह भी पेशे से जौहरी है. उसके पास से जेवरात बरामद कर लिये गये हैं. उसका नाम तापस कविराज बताया गया है. बुधवार को दुबराजपुर अदालत में पेश करने पर आरोपी को पांच दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया. गत 27 तारीख की रात घटना के बाद भागते समय दो बदमाशों सुरमान शेख, शरीफ शेख को भीड़ ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था. बताया गया है कि गत शुक्रवार को रात दुबराजपुर का सोनार रतन दास शहर के विभिन्न सोने की दुकानों से हॉलमार्क वाले सोने के जेवर दुर्गापुर के बेनाचिटी से ला रहा था. ट्रेन से दुबराजपुर स्टेशन पर उतर कर सोने के गहनों से भरा बैग लेकर वह साइकिल से घर जा रहा था, तभी सेनपाड़ा में रतन दास के सामने एक बाइक पर सवार तीन बदमाश आ गये और उसका जेवरों से भरा बैग छीन कर भागने लगे. इस पर रतन दास ने शोर मचा दिया, जिसे सुन कर स्थानीय लोगों ने दुबराजपुर सब्जीमंडी में भूल से घुसे बदमाशों में से दो को भीड़ ने पकड़ लिया, जबकि तीसरा सोने के जेवरों से भरा बैग लेकर भाग गया. उसके बाद स्थानीय लोगों ने दोनों बदमाशों को दुबराजपुर थाने की पुलिस को सौंप दिया. फिर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. पता चला कि बदमाशों ने जिस बाइक से रतन का रास्ता रोका था, उसका नंबर प्लेट नहींं था. दुबराजपुर थाने की पुलिस ने दोनों आरोपियों शरीफ शेख व सुरमान शेख से सख्ती से पूछताछ की. उनसे मिली जानकारी के बाद पुलिस ने फरार तीसरे आरोपी शेख रंजू के ससुर के घर सदाईपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव से स्वर्णाभूषणों से भरा बैग बरामद कर लिया. लाखों के सोने के आभूषण बरामद कर लिये गये.फिर तीसरे आरोपी शेख रंजू को भी दबोच लिया गया. उसके बाद मुख्य आरोपी तापस कविराज को भी पुलिस ने मंगलवार रात दबोच लिया. वह कांकड़तला थाना क्षेत्र के हजरतपुर का बाशिंदा है. आजकल वह दुबराजपुर नगरपालिका के वार्ड चार में किराये के घर में रह रहा था. बगल ही उसके ससुर का घर है. तापस की सदाईपुर थाना क्षेत्र के चिनपाई गांव में सोने की दुकान भी है. तापस कविराज ने जेवरों से भरा बैग लूटने में शेख रंजू, शरीफ शेख व सुरमन शेख का इस्तेमाल किया था. दुबराजपुर थाने की पुलिस जेवर छिनताई में मुख्य आरोपी तापस कविराज को रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है