सात विशेष महिला दस्ते गठित, हर दस्ते की कमान होगी एसीपी के पास : सीपी

आरजी कर अस्पताल की घटना के बाद महिला सुरक्षा को लेकर कमिश्नरेट पुलिस की विशेष मुहिम

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 1:08 AM

आसनसोल. कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की घटना के बाद महिलाओं की सुरक्षा को लेकर आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट(एडीपीसी) ने विशेष अभियान शुरू किया है. इसके तहत सात विशेष महिला दस्ते बनाये गये हैं. पुलिस आयुक्त (सीपी) सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि कमिश्नरेट के सभी जोन में तैनात सात सहायक पुलिस आयुक्त(एसीपी) इस विशेष महिला दस्ते का नेतृत्व करेंगे. हर दस्ते में आठ से 10 महिला पुलिस अफसर व सिपाही की तैनाती की गयी है. यह दस्ता सुबह से रात तक दो पालियों (शिफ्ट) में काम करेगा. जहां भी महिलाओं, बच्चियों की भीड़ जुटती है जैसे स्कूल, कॉलेज, मॉल, हॉस्पिटल, बाजार, बस स्टैंड आदि जगहों के अलावा सड़कों पर भी यह दस्ता उनकी निगरानी करेगा और उनसे बात करके उनका आत्मविश्वास मजबूत करने का कार्य करेगा. ””महिला की सहायता महिलाओं से”” नारे को लेकर कमिश्नरेट में पहले से ही शक्तिवाहिनी दस्ता अपना काम कर रहा है. इसके साथ सात एसीपी के नेतृत्व में विशेष महिला दस्ता भी बुधवार से काम में लग गया है.

गौरतलब है कि आरजी कर अस्पताल की हृदगविदारक घटना को लेकर पूरे देश में उबाल है और न्याय की मांग को लेकर आंदोलन बढ़ता जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया. इस घटना ने महिलाओं की सुरक्षा को सवालों के घेरे में ला दिया है. ऐसे में महिलाओं की सुरक्षा व सलामती को लेकर पुलिस अपनी तैयारी और भी मजबूत करने में जुट गयी है. इसके तहत एडीपीसी ने विशेष महिला दस्ता तैयार किया है, ताकि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

अस्पताल प्रबंधन के साथ हुई समीक्षा बैठक, बढ़ी सुरक्षा

पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि जिला अस्पताल और महकमा अस्पताल प्रबंधन के साथ समीक्षा बैठक की गयी है, सुरक्षा को लेकर उठाने जाने लायक कदमों पर विस्तृत चर्चा हुई है. अस्पतालों में नियमित एसीपी, थाना प्रभारी, शक्ति वाहिनी टीम दौरा कर रही है. पुलिस गश्त भी बढ़ायी गयी है. रात में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं. अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरों की जहां- जहां जरूरत है, ऐसी जगहों को चिह्नित किया गया है.

112 पर फोन करते ही लोकेशन पर पहुंचेगी पुलिस

एडीपीसी के विभिन्न जगहों स्कूल, कॉलेज, बाजार, मॉल, बस स्टैंड आदि जगहों की शक्तिवाहिनी टीम और विशेष महिला दस्ता में शामिल सदस्य महिलाओं से बातचीत कर रहे हैं और उन्हें विभिन्न प्रकार के हेल्पलाइन नंबर मुहैया कराये जा रहे हैं. इसमें आसनसोल पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 0341-2250347/0341-2250298/8116604400, इमरजेंसी रेस्पांस स्पोर्ट सिस्टम (इआरएसएस) नंबर 100/112, नारी शक्ति वाहिनी का नंबर 9147889425, महिला हेल्पलाइन (अभया) नंबर 9147889431 शामिल है. पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) ध्रुब दास ने बताया कि 112 नंबर डायल करने पर कॉल करनेवाले के फोन का लोकेशन पुलिस को मिल जाता है. 112 डायल करते ही स्टेट कंट्रोल रूम में कॉल जाता है, जहां से जिला कंट्रोल रूम को मैसेज आता है. जिला कंट्रोल रूम कॉल करनेवाले के लोकेशन के आधार पर उस थाने को मैसेज भेजता है और उस दौरान जो भी पुलिस मोबाइल वैन उस इलाके में होगा उसे मैसेज जायेगा, उस मोबाइल वैन में तैनात पुलिस की टीम कॉल करनेवाले के पास पहुंच जायेगी. यह प्रक्रिया काफी तेज होती है. इसके अलावा अन्य हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करने पर भी पुलिस जल्द मदद के लिए पहुंच जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version