नितुरिया के जूनियर हाइ स्कूल में छात्राओं को छेड़ने का आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

जिले के नितुरिया थाना क्षेत्र के सिमुलिया जूनियर हाइ स्कूल में कथित तौर पर कुछ छात्राओं को छेड़ने के आरोप में वहां के कार्यवाहक प्रधान शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 9:51 PM

पुरुलिया.

जिले के नितुरिया थाना क्षेत्र के सिमुलिया जूनियर हाइ स्कूल में कथित तौर पर कुछ छात्राओं को छेड़ने के आरोप में वहां के कार्यवाहक प्रधान शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया. उसका नाम जीतेन मंडल बताया गया है. शनिवार को रघुनाथपुर अनुमंडल अदालत में पेश करने पर आरोपी की जमानत अर्जी खारिज हो गयी और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. घटना का खुलासा होने के बाद से उक्त स्कूल में हड़कंप मचा हुआ है. इसका पता चलते ही बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के अभिभावक स्कूल परिसर में पहुंच गये और आरोपी शिक्षक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे. ध्यान रहे कि आरोपी शिक्षक पर कुछ वर्ष पहले भी छात्राओं को छेड़ने का आरोप लगा था. इसकी संबद्ध विभाग व पुलिस से शिकायत करने पर आरोपी शिक्षक ने आइंदा ऐसा नहीं करने की बात कहते हुए क्षमायाचना की थी. लेकिन आरोपी शिक्षक ने फिर ऐसी हरकत की है, ताजा घटना के बाद आरोपी शिक्षक के खिलाफ थाने में शिकायत की गयी. इसके आधार पर केस दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया.

इससे पहले स्कूल में अभिभावकों के विरोध प्रदर्शन की सूचना पाकर भारी पुलिस बल पहुंच गया और अभिभावकों को अपनी शिकायत लिखित रूप में देने को कहा. उसके बाद शिकायत करने के बाद आरोपी जीतेन मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. शनिवार को रघुनाथपुर अनुमंडल अदालत में पेश करने पर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. आरोपी शिक्षक ने खुद पर लगे आरोप का खंडन करते हुए कहा कि उसे साजिशन झूठे मामले में फंसाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version