20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : बर्दवान में दुर्गापूजा कार्निवाल को लेकर तैयारी पूरी, शिरकत करेंगे अभिनेता चंकी पांडे

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर शुक्रवार को बर्दवान में पहला दुर्गा पूजा कार्निवाल होने जा रहा है. इस बार कुल 31 पूजा कमेटियां भाग ले रही हैं.इस दौरान कई मशहूर हस्तियां भी इस कार्निवाल का हिस्सा बनेंगे.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर शुक्रवार को बर्दवान में पहला दुर्गा पूजा कार्निवाल होने जा रहा है. इस बार कुल 31 पूजा कमेटियां भाग ले रही हैं. कार्निवल में बॉलीवुड स्टार चंकी पांडे मौजूद रहेंगे. जिला सूचना एवं संस्कृति अधिकारी रामशंकर मंडल ने बताया कि कार्निवाल शाम करीब चार बजे नीलपुर मोड़ से सटे सत्संग भवन क्षेत्र से शुरू होगा. इसका समापन लक्ष्मीपुर मैदान के पंजाबी चौराहे पर होगा. उन्होंने बताया कि पुरस्कार भाग लेने वाले क्लबों के समग्र प्रदर्शन के आधार पर दिए जाएंगे.

Also Read: जलपाईगुड़ी हादसा: दुर्गा विसर्जन के दौरान 8 की मौत, केंद्र ने की मुआवजे की घोषणा, डीएम अस्पताल पहुंचीं
200 फीट लंबे तीन हिस्सों में तैयार किया गया मंच

कर्जन गेट के सामने करीब 200 फीट लंबे तीन हिस्सों में प्रशासन पहले ही मंच बना चुका है.जहां बर्दवान जिले के मंत्री विधायक और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहेंगे. गौरतलब है कि इस साल बर्दवान शहर के पहले कार्निवाल में बाजेप्रतापपुर ट्रैफिक कॉलोनी की पूजा कमेटी हिस्सा नहीं ले रही है. इस वर्ष वृंदावन के संदर्भ में आयोजित इस पूजा कमेटी ने पूरे जिले के साथ-साथ प्रदेश में भी प्रतिक्रिया दी है. दरअसल, श्रद्धालुओं के भारी दबाव के चलते पूजा कमेटी ने शुक्रवार तक मूर्ति के साथ पंडाल रखने का फैसला किया है. मायापुर के इस्कॉन मंदिर से एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को इस मंडप में दर्शन करने आ रहा है

कई मशहूर हस्तियां बनेंगी कार्निवाल का हिस्सा

बर्दवान दक्षिण तृणमूल विधायक खोकन दास ने बताया कि कार्निवल में मुंबई अभिनेता चंकी पांडे सहित कई हस्तियां मौजूद होंगी.ऐसे में कार्निवाल के दौरान मशहूर हस्तियों को देखने के लिये हजाारों की संख्या में लोगों की भीड़ इकट्टी होनी वाली है. उसे लेकर भी पुलिस की ओर से कड़ी निगरानी रखी जा रही है. प्रत्येक पूजा कमेटी को अपना प्रदर्शन प्रस्तुत करने के लिए 2-3 मिनट का समय दिया जाएगा. बेहतर प्रदर्शन करने वाले पूजा कमेटी को सम्मानित किया जाएगा. जिलों में पहली बार कार्निवाल होने जा रहा है ऐसे में पूजा कमेटी के सदस्यों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

Also Read: आज जिलों व कल रेड रोड पर निकलेगा पूजा कार्निवल,रेड रोड कार्निवल में शामिल होंगी 99 कमेटियां,तैयारी शुरू

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें