16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एडीडीए चेयरमैन ने जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र का किया निरीक्षण, विकास की दिशा में पहल

आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (एडीडीए) के चेयरमैन कवि दत्ता ने गुरुवार को जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में सड़क, बिजली और जल निकासी जैसी बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए प्रस्तावित निर्माण कार्यों का जायजा लिया. जामुड़िया चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष जयप्रकाश डोकानिया और सचिव महेश सांवरिया ने कवि दत्ता का स्वागत करते हुए औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए उनके प्रयासों की सराहना की.

जामुड़िया.

आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (एडीडीए) के चेयरमैन कवि दत्ता ने गुरुवार को जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में सड़क, बिजली और जल निकासी जैसी बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए प्रस्तावित निर्माण कार्यों का जायजा लिया. जामुड़िया चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष जयप्रकाश डोकानिया और सचिव महेश सांवरिया ने कवि दत्ता का स्वागत करते हुए औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए उनके प्रयासों की सराहना की. इस अवसर पर गगन फेरोटेक के उपाध्यक्ष निरंजन गौरीसरिया, मान स्टील एंड पावर लिमिटेड के आशुतोष चौधरी, सुपर स्मेल्टर्स लिमिटेड से नयन खान एवं आफताब, आरएआइसी इंटीग्रेटेड स्पंज प्राइवेट लिमिटेड से सत्येंद्र , राजश्री आयरन एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड से मुकेश शर्मा, गिरिधन मेटल प्राइवेट लिमिटेड से नवीन शर्मा के अलावा मेकफास्ट इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड, गजानन आयरन एंड स्टील के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

इस परिदर्शन के दौरान कवि दत्ता ने कहा कि जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए कुछ कागजी कार्रवाई अभी बाकी है, जिसे जल्द ही पूरा किया जायेगा. इसके बाद एडीडीए सड़क, बिजली और जल निकासी जैसी बुनियादी सुविधाओं के विकास का काम शुरू करेगा. चेंबर के सलाहकार अजय कुमार खेतान ने बताया कि कवि दत्ता ने जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र को एक नया रूप देने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले चेंबर ने सड़क, बिजली और जल निकासी की समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा था, जिसके आधार पर यह दौरा किया गया है.

उद्योगपतियों में उत्साह

इस अवसर पर जामुड़िया चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के अलावा विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे. सभी ने अड्डा चेयरमैन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इन विकास कार्यों से औद्योगिक क्षेत्र का कायाकल्प होगा और यहां निवेश बढ़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें