पानी के लिए आंदोलन में उतरे एडीडीए के वाइस चेयरमैन, जाम किया एसजीडब्ल्यू कुल्टी का मेन गेट
गुरुवार से प्लांट के मेन गेट के माध्यम से किसी भी वाहन या व्यक्ति के आवाजाही में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए और प्लांट में उत्पादन बाधित नहीं होना चाहिए.
बीते कुछ माह से एसजीडब्ल्यू कुल्टी अपने आवासीय क्षेत्र में नहीं दे रहा पानी, जिसे लेकर शुरू है आंदोलन सुबह 10 बजे से शाम तक चला आंदोलन, उप-चेयरमैन के साथ मीटिंग करेंगे कार्यकारी निदेशक(ग्रोथ डिवीजन) आसनसोल/कुल्टी. सेल ग्रोथ वर्क्स (एसजीडब्ल्यू) कुल्टी के आवासीय क्षेत्र में पेयजल की समस्या को लेकर आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (अड्डा) के उप चेयरमैन सह तृणमूल पश्चिम बर्दवान जिला के चेयरमैन उज्ज्वल चटर्जी के नेतृत्व में बुधवार को जमकर आंदोलन चला. समस्या के समाधान नहीं होने तक एसजीडब्ल्यू कुल्टी के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन करने के एलान के बाद पर प्रबंधन श्री चटर्जी को पत्र लिखा और कहा कि कम्पनी के ग्रोथ डिवीजन के कार्यकारी निदेशक गुरुवार को साढ़े तीन बने उक्त मुद्दे को लेकर बैठक करेंगे. जिसमें श्री चटर्जी सहित चार लोगों को शामिल रहने के लिए कहा गया है. यह बैठक इस शर्त पर रखा गया है कि प्लांट का मेन गेट को तुरंत खाली किया जाना चाहिए और मेन गेट से सामान्य आवाजाही बहाल रहे. गुरुवार से प्लांट के मेन गेट के माध्यम से किसी भी वाहन या व्यक्ति के आवाजाही में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए और प्लांट में उत्पादन बाधित नहीं होना चाहिए. बैठक का एजेंडा पहले सूचित करना होगा और चर्चा केवल मुद्दे के तकनीकी पहलुओं पर होगी. इस चिट्ठी के जारी होने के बाद सुबह दस से शुरू हुआ आंदोलन शाम को समाप्त कर दिया गया. सभी की निगाहें गुरुवार की बैठक पर है. गौरतलब है कि आसनसोल नगर निगम के कुल्टी क्षेत्र में स्थित वार्ड संख्या 62 और 64 में एसजीडब्ल्यू कुल्टी का आवासीय क्षेत्र आता है. यहां पेयजल की आपूर्ति कंपनी की ओर से होता है. आरोप है कि पिछले कुछ माह से कम्पनी इलाके में पानी का सप्लाई बंद कर दिया है. सूत्रों के अनुसार कम्पनी के आवासों पर अवैध कब्जा होने के कारण यहां की सारी सुविधाएं प्रबंधन ने बंद किया है. यहां 600 से अधिक परिवार रहते हैं. पेयजल की समस्या को मुद्दा बनाकर अड्डा उप चेयरमैन ने बुधवार सुबह प्लांट के मेन गेट के समक्ष आंदोलन शुरू किया. प्रबंधन द्वारा कोई सही जवाब नहीं मिलने पर श्री चटर्जी ने समस्या का समाधान नहीं होने तक धरना प्रदर्शन जारी रखने का एलान कर दिया. जिसके बाद प्रबंधन हरकत में आयी और चार शर्तों को पूरा करने और गुरुवार को बैठक करने का प्रस्ताव दिया. बैठक की प्रस्ताव को श्री चटर्जी ने स्वीकार कर शर्तों को मानते हुए फिलहाल आंदोलन समाप्त कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है