पांच लोकप्रिय एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच
आम लोगों की जरूरतों को प्राथमिकता देने के निरंतर प्रयास में रेलवे ने किफायती, आरामदायक लंबी दूरी की यात्रा सुनिश्चित करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है. अधिकांश यात्री अपने बजट के अनुकूल मूल्य के आधार पर स्लीपर क्लास और एसी-3 टियर कोच पसंद करते हैं. इस पहल का उद्देश्य आम यात्रियों के लिए समग्र यात्रा अनुभव को बेहतर बनाना है.
आसनसोल.
आम लोगों की जरूरतों को प्राथमिकता देने के निरंतर प्रयास में रेलवे ने किफायती, आरामदायक लंबी दूरी की यात्रा सुनिश्चित करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है. अधिकांश यात्री अपने बजट के अनुकूल मूल्य के आधार पर स्लीपर क्लास और एसी-3 टियर कोच पसंद करते हैं. इस पहल का उद्देश्य आम यात्रियों के लिए समग्र यात्रा अनुभव को बेहतर बनाना है. साथ ही, पूरे वर्ष टिकटों की भारी मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने अस्थायी आधार पर कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त वातानुकूलित और स्लीपर श्रेणी के कोच जोड़ने का निर्णय लिया है. इसके तहत 13043/13044 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस के साथ एक अतिरिक्त शयनयान श्रेणी कोच जोड़ा जायेगा. यह सुविधा हावड़ा से नौ अक्तूबर से आठ नवंबर तक और रक्सौल से 10 अक्तूबर से नौ नवंबर तक चलनेवाली उक्त ट्रेन में जारी रहेगी. अर्थात अब यह ट्रेन 18 कोच की जगह 19 कोच के साथ चलेगी. 13185/13186 सियालदह-जयनगर-सियालदह गंगासागर एक्सप्रेस के साथ एक अतिरिक्त शयनयान श्रेणी कोच जोड़ा जायेगा. यह सुविधा सियालदह से एक से 10 नवंबर तक और जयनगर से दो से 11 नवंबर तक चलनेवाली उक्त ट्रेन में जारी रहेगी. अर्थात इस दौरान यह ट्रेन 19 कोच की जगह 20 कोच के साथ चलेगी.12359/12360 कोलकाता-पटना-कोलकाता गरीबरथ एक्सप्रेस के साथ एक अतिरिक्त एसी-3 इकोनॉमी कोच जोड़ा जायेगा. यह सुविधा कोलकता से आठ अक्तूबर से 12 अक्तूबर तक और पटना से नौ अक्तूबर से 13 अक्तूबर तक चलनेवाली उक्त ट्रेन में जारी रहेगी. अर्थात इस दौरान यह ट्रेन 11 कोच की जगह 12 कोच के साथ चलेगी. 13121/13122 कोलकाता-गाजीपुर-कोलकाता एक्सप्रेस के साथ एक अतिरिक्त एसी-3 इकोनॉमी कोच जोड़ा जायेगा. यह सुविधा कोलकता से छह से 27 अक्तूबर तक और गाजीपुर से सात से 27 अक्तूबर तक चलनेवाली उक्त ट्रेन में जारी रहेगी. अर्थात इस दौरान यह ट्रेन 20 कोच की जगह 21 कोच के साथ चलेगी. 22323/122324 कोलकाता-गाजीपुर-कोलकाता शब्दभेदी एक्सप्रेस के साथ एक अतिरिक्त एसी-3 इकोनॉमी कोच जोड़ा जायेगा. यह सुविधा कोलकता से 10 से 31 अक्तूबर तक और गाजीपुर से 11 अक्तूबर से एक नवंबर तक चलनेवाली उक्त ट्रेन में जारी रहेगी. अर्थात इस दौरान यह ट्रेन 20 कोच की जगह 21 कोच के साथ चलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है