चक्रवात डाना से सुरक्षित रखने को पुरुलिया में भी प्रशासनिक सतर्कता
तेज हवा व गरज के साथ मूसलाधार बारिश होने और वज्रपात की भी चेतावनी दी गयी है.
जिले के निचले व तटीय क्षेत्रों में बराबर की जा रही माइकिंग निचले क्षेत्रों से अनेक लोग सुरक्षित स्थानों पर ले जाये गये पुरुलिया. चक्रवाती तूफान डाना से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए पुरुलिया जिला प्रशासन भी सतर्कता बरतता रहा. जिले के कई हिस्सों में लोगों को चक्रवाती तूफान से बचने को लगातार माइकिंग की जा रही है. इसके तहत मानबाजार अनुमंडल के मानबाजार व बांदवान क्षेत्र के साथ रघुनाथपुर अनुमंडल के रघुनाथपुर शहर और आसपास के पंचायत क्षेत्र में माइकिंग की जा रही है. तेज हवा व गरज के साथ मूसलाधार बारिश होने और वज्रपात की भी चेतावनी दी गयी है. इसलिए चक्रवात के दौरान लोगों से अपने घरों के अंदर रहने और एहतियात बरतने को कहा गया है. बताया गया है कि चक्रवात का असर जिले के मानबाजार व रघुनाथपुर अनुमंडल में ज्यादा पड़ सकता है. अन्य दो प्रखंडों में भी तेज बारिश होने की चेतावनी दी गयी है. जिला प्रशासन का 24 घंटे के लिए कंट्रोल रूम खोल दिया गया है. मुख्य कंट्रोल रूम शहर पुरुलिया में खोला गया है, जिसका नंबर 03252223675 है. इसके अलावा मानबाजार अनुमंडल के मुख्य कंट्रोल रूम का नंबर 9434568249, झालदा अनुमंडल के मुख्य कंट्रोल रूम का नंबर 9775518253, रघुनाथपुर अनुमंडल कंट्रोल रूम का नंबर 8789924915 तथा पुरुलिया अनुमंडल का नंबर 9073 937766 है. इसके अलावा जिला के सभी प्रखंडों व नगरपालिका में भी कंट्रोल रूम खोले गये हैं. इनके नंबर भी प्रशासनिक स्तर पर जारी किये गये हैं. साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम, फायर स्टेशन, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग के अलग-अलग कंट्रोल रूम के नंबर जारी किये गये हैं. गुरुवार सुबह से ही जिला के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश तो कभी तेज बारिश भी देखी गयी. चक्रवाती तूफान के असर से चलते ही है. कृषि विभाग की ओर से किसानों को सतर्क किया जा रहा है. किसानों को फसल का नुकसान होने पर नजदीकी कृषि केंद्र से संपर्क करने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है