गणतंत्र दिवस को लेकर चेकपोस्ट पर एडीपीसी की चौकसी

गाड़ियों में सवार व्यक्तियों से उनकी यात्रा का उद्देश्य, गंतव्य तथा आगमन का कारण पूछताछ कर उसकी पुष्टि की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 10:33 PM

आसनसोल. गणतंत्र दिवस को पश्चिम बंगाल के झारखंड सीमा पर डीबुडीह चेकपोस्ट पर आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट(एडीपीसी) ने सघन नाका चेकिंग अभियान चलाया. कुल्टी थाना क्षेत्र की चौरंगी फांड़ी की पुलिस और कुल्टी ट्रैफिक गार्ड के संयुक्त प्रयास से संचालित किया गया. झारखंड से बंगाल में प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन की जांच की गयी. पुलिस अत्यंत सतर्कता के साथ वाहनों की डिक्की खोलकर उसमें रखे गए सामानों की बारीकी से जांच कर रहे थे. गाड़ियों में सवार व्यक्तियों से उनकी यात्रा का उद्देश्य, गंतव्य तथा आगमन का कारण पूछताछ कर उसकी पुष्टि की गयी. झारखंड तथा अन्य राज्यों से कोई भी संदिग्ध या असामाजिक तत्व बंगाल की सीमा में प्रवेश न कर सके. चेकपोस्ट पर नियुक्त पुलिस अधिकारी न केवल प्रत्येक वाहन की जांच करने के साथ यात्रा करने वाले व्यक्तियों की जानकारी रजिस्टर में दर्ज कर रहे है.

-चेकपोस्ट पर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. आधुनिक तकनीकी उपकरणों एवं ट्रैफिक कर्मियों के सहयोग से प्रत्येक वाहन की सूक्ष्मता से तलाशी ली जा रही है. पुलिस ने यात्रियों और स्थानीय नागरिकों से सहयोग की अपील किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version